संघशक्ति पत्रिका (मासिक)
समाज जागृति विषयक विचारों के प्रसारण का महत्त्व पूज्य तन सिंह जी ने विद्यार्थी जीवन में ही समझ लिया था इसलिए उस समय उन्होंने अर्थाभाव के बावजूद हस्तलिखित पत्रिका निकाली। विद्याध्ययन के बाद बाड़मेर से 'संघर्ष' नामक पत्रिका निकाली। कालांतर में जयपूर से पत्रिका निकालने का विचार बना तो जनवरी 1960 से 'संकल्प' नाम से पत्रिका निकाली। 'संकल्प ' शीर्षक पंजीयक द्वारा पूर्व में ही किसी को आवंटित होने के कारण ' संघशक्ति ' शीर्षक स्वीकृत हुआ। 1975 में आपातकाल के दौरान पंजीकरण रद्द होने के कारण प्रकाशन बाधित हुआ जो 1980 में पुनः प्रारम्भ हुआ। इस प्रकार 1960 से (आपातकाल की बाधा के अतिरिक्त) यह पत्रिका नियमित रूप से जयपुर से प्रकाशित हो रही है। 1993 से यह पत्रिका 'श्री संघ शक्ति प्रकाशन प्रन्यास' द्वारा प्रकाशित की जाती है। युग पुरुष तन सिंह जी की पीड़ा के साकार रूप श्री क्षत्रिय युवक संघ की विचारधारा का प्रसारण करने वाली यह पत्रिका डाक द्वारा अपने ग्राहक सदस्यों को प्रति माह 4 तारीख को जयपुर से प्रेषित की जाती है। इसका वार्षिक शुल्क मात्र 150 रुपये है।