बनासकांठा प्रांत में तीन दिवसीय मातृशक्ति संपर्क यात्रा का आयोजन
गुजरात के बनासकांठा प्रांत में 16 से 18 जुलाई तक तीन दिवसीय मातृशक्ति संपर्क यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न स्थानों पर बैठकें आयोजित कर मातृशक्ति के साथ संवाद किया गया। प्रथम बैठक 16 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे दांतीवाड़ा तहसील के पांसवाल गांव में आयोजित हुई। इसी दिन धानेरा तहसील के चारडा स्थित वांकल मंदिर में भी दिन में 3:00 से 5:00 बजे तक बैठक का आयोजन हुआ। 17 जुलाई को थराद तहसील के पीलूड़ा गांव में एवं रूलुचि गांव स्थित आशापुरा मंदिर में बैठकें आयोजित हुई। 18 जुलाई को वडगाम में केशवधाम में मेगोल चौकड़ी पर बैठक का आयोजन किया गया। इसी दिन वडगाम में स्थित सरस्वती उच्च माध्यमिक बालिका पाठशाला में भी बैठक आयोजित हुई। वरिष्ठ स्वयंसेविका जागृति बा हरदासकाबास ने इन बैठकों में उपस्थित मातृशक्ति को श्री क्षत्रिय युवक संघ के उद्देश्य व कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। उर्मिला बा पच्छेगाम एवं निशा बा लिबोणी भी इस दौरान उपस्थित रहीं। प्रांतप्रमुख अजीत सिंह कुणघेर ने सहयोगियों के साथ मिलकर व्यवस्था का जिम्मा संभाला। #ShriKYS