बालोतरा में संघप्रमुख श्री के सान्निध्य में दो दिवसीय स्नेहमिलन संपन्न
बालोतरा संभाग का दो दिवसीय स्नेहमिलन बालोतरा स्थित वीर दुर्गादास राठौड़ छात्रावास में 15-16 जून को माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के सान्निध्य में संपन्न हुआ। संभाग प्रमुख मूल सिंह काठाड़ी सहयोगियों सहित स्नेहमिलन में उपस्थित रहे। #ShriKYS