बाड़मेर, जयपुर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, बालोतरा, नागौर, सौराष्ट्र-कच्छ, मध्य गुजरात और महाराष्ट्र में संभागीय बैठकें सम्पन्न
10-11 जुलाई को श्री क्षत्रिय युवक संघ के विभिन्न संभागों में कार्ययोजना बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में सत्र 2021-22 के लिए संघ-कार्य की योजना पर चर्चा हुई तथा इसके लिए दायित्व विभाजन किया गया। बाड़मेर स्थित आलोक आश्रम में माननीय भगवान सिंह जी रोलसाहबसर के सान्निध्य में शनिवार को बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों से कहा कि संघ ऐसे कर्मवीरों का मार्ग है जिन पर संसार की आशाएं टिकी है। हमारी कर्मठता ही हमारी निष्ठा का प्रमाण है। बैठक में संभागप्रमुख महिपाल सिंह चुली शिव, गडरा रोड, गुड़ामालानी, चौहटन तथा बाड़मेर शहर प्रान्त के स्वयंसेवकों सहित उपस्थित रहे। जयपुर में जयपुर संभाग तथा पूर्वी राजस्थान संभाग की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के सान्निध्य में हुआ। उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों से निष्काम भाव से संघ कार्य करने की बात कही। केंद्रीय कार्यकारी गजेन्द्र सिंह आऊ, जयपुर संभागप्रमुख राजेन्द्र सिंह बोबासर व पूर्वी राजस्थान संभाग प्रमुख मदन सिंह बामणिया स्वयंसेवकों सहित उपस्थित रहे। जालौर संभाग की संभागीय बैठक 10-11 जुलाई को पाली प्रांत के सिसरवादा गांव में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जालौर, भीनमाल, सांचौर, पाली, सिरोही आदि प्रांतों से स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। संभाग प्रमुख अर्जुन सिंह देलदरी ने उपस्थित स्वयंसेवकों को आगामी सत्र के लिए दायित्व सौंपे। 11 जुलाई को माननीय भगवान सिंह जी रोलसाहबसर का पावन सानिध्य भी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ। 10 जुलाई को ही जैसलमेर स्थित संभागीय कार्यालय तनाश्रम में भी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पोकरण, नाचना-रामदेवरा, म्याजलार, झिनझिनयाली, मोहनगढ़, रामगढ़, जैसलमेर शहर व चांधन प्रान्तों के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। संभागप्रमुख तारेन्द्र सिंह झिनझिनयाली ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संघकार्य संबंधी विभिन्न दायित्व सौंपे। जोधपुर संभाग की बैठक भी 10 जुलाई को शहर स्थित तनायन कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान केन्द्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह रणधा, रेवन्त सिंह पाटोदा तथा संभागप्रमुख चंद्रवीर सिंह देणोक उपस्थित रहे। वरिष्ठ स्वयंसेवक गंगा सिंह साजियाली तथा चैन सिंह बैठवास का सान्निध्य भी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ। बीकानेर संभाग में बीकानेर शहर स्थित संभागीय कार्यालय नारायण निकेतन में दो दिवसीय बैठक 10-11 जुलाई को सम्पन्न हुई। संभागप्रमुख रेवन्त सिंह जाखासर की उपस्थिति में सम्पन्न बैठक में बीकानेर व चुरू जिलों के स्वयंसेवक उपस्थित रहें। इसी प्रकार 11 जुलाई को बालोतरा संभाग की बैठक वीर दुर्गादास छात्रावास में संभाग प्रमुख मूल सिंह काठाड़ी की उपस्थिति में संपन्न हुई। नागौर संभाग की बैठक कुचामन स्थित साधना संगम संस्थान के प्रांगण में 11 जुलाई को संभाग प्रमुख शिंभू सिंह आसरवा की उपस्थिति में संपन्न हुई। वरिष्ठ स्वयंसेवक भगवत सिंह सिंघाना और छोटू सिंह जाखली भी बैठक में उपस्थित रहे। गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ संभाग की बैठक भी 11 जुलाई को सुरेंद्रनगर स्थित शक्तिधाम कार्यालय में सम्पन्न हुई। वरिष्ठ स्वयंसेवक अजीत सिंह जी धोलेरा तथा संभागप्रमुख छनुभा पछेगाम की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। मध्य गुजरात संभाग की संभागीय बैठक भी 11 जुलाई को कानेटी प्राथमिक शाला में आयोजित हुई। बैठक में संभागप्रमुख दीवान सिंह कानेटी तथा संभाग के सभी प्रान्तों के प्रांतप्रमुख स्वयंसेवकों सहित उपस्थित रहे। महाराष्ट्र संभाग की संभागीय बैठक भी 11 जुलाई को वर्चुअल माध्यम से संभाग प्रमुख नीर सिंह सिंघाना की उपस्थिति में संपन्न हुई।