बिखरणियां में चल रहा है बालिका शिविर
श्री क्षत्रिय युवक संघ का बालिका प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर नागौर जिले के बिखरणियां गाँव में आयोजित हो रहा है। शिविर 14 जून को प्रारम्भ हुआ है, जो 17 जून तक चलेगा। शिविर में आस पास के क्षेत्र की लगभग 100 बालिकाएँ भाग ले रही है, जो चार दिवस तक संघ की सामूहिक संस्कारमयी मनोवैज्ञानिक कर्म प्रणाली का अभ्यास करेंगी। शिविर प्रमुख जोरावरसिंहजी भादला के निर्देशन में श्रीमती उषा पाटोदा शिविर का सञ्चालन कर रही है। शिविर में राजपूत बालिकाएँ खेल, चर्चा, बौद्धिक, प्रार्थना, सहगायन, विनोद सभा, भजन आदि विभिन्न गतिविधियों द्वारा क्षत्रियोचित संस्कारों का अभ्यास कर रही है, साथ ही अपनी कौम के उज्जवल इतिहास का ज्ञान भी उन्हें कराया जा रहा है।