बूडसू में मनाई राव दूदाजी की जयन्ती

नागौर संभाग के अन्तर्गत कुचामन प्रांत के बूडसू गाँव में मेडतिया ( राठौड़ ) वंश के मूल पुरुष व प्रातः स्मरणीय माता मीरा के पितामह, वीरता एवं भक्ति के अद्भुत संगम राव दुदाजी की 478वीं जयन्ती श्री क्षत्रिय युवक संघ के तत्वावधान में मनाई गयी। कार्यक्रम में श्री समताराम जी महाराज, नांद, पुष्कर तथा मकराना राजपूत परिषद के अध्यक्ष व संघ के वयोवृद्ध स्वयंसेवक श्री छोटु सिंह जी जाखली उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे हवन के साथ प्रारम्भ हुआ। श्री समताराम जी महाराज ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि क्षत्रिय युवक संघ द्वारा किया जा रहा संस्कार निर्माण का कार्य समाज की आवश्यकता है। राव दूदाजी से प्रेरणा लेकर हमें समाज में कार्य करना चाहिए। श्री छोटु सिंह जी जाखली ने समाज से कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रान्त से राजपूतों ने भाग लिया। कार्यक्रम में दौलत सिंह जी रावां, नरेंद्र सिंह जी नगवाड़ा, हटु सिंह जी नगवाड़ा, मोहन सिंह जी जुसरी, राम सिंह जी जुसरी, ऐश्वर्या कँवर जाखली, बिंदु कँवर जाखली ने भी दूदाजी पर अपने विचार रखें।