बेमला में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न।
श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर बेमला (उदयपुर) में संपन्न हुआ। शिविर 15 जून को प्रारम्भ होकर 18 जून को संपन्न हुआ। शिविर में बेमला, बाठरडा, नवलसिहकागुडा, जूड, वाजनीरोडी, सेजलाई (उदयपुर), भटवाडा, तलावदा, बैजनाथिया (चित्तौडगढ), दाँतडा (भीलवाडा) और बूंदी के लगभग 50 राजपूत बालकों नेे भाग लिया। शिविर में बालकों को खेल, चर्चा, बौद्धिक, प्रार्थना, सहगायन आदि गतिविधियों द्वारा क्षत्रियोचित संस्कारों का अभ्यास वरिष्ठ स्वयंसेवकों के निर्देशन में करवाया गया। शिविर का सञ्चालन श्री किशन सिंह जी चूली ने किया। आज 18 जून को हुए विदाई कार्यक्रम में शिविर प्रमुख ने सभी शिविरार्थियों को तिलक लगाकर विदाई देते हुए यहाँ प्राप्त तत्व को सभी तक पहुँचाने हेतु अपने जीवन को संघ के अनुकूल बनाने और इस हेतु नियमित रूप से शाखा और शिविरो में आते रहने का सन्देश दिया।