भारतीय पंचांग अनुसार मनाई राष्ट्रनायक दुर्गादास जी की जयंती

श्रावण शुक्ल चतुर्दशी को राष्ट्रनायक दुर्गादास राठौड़ की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमें स्वयंसेवकों व समाजबंधुओं ने उपस्थित रहकर दुर्गादास जी के प्रति अपनी श्रद्धा व कृतज्ञता प्रकट की। कुचामन के चावण्डिया कालोली गांव में माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के सान्निध्य में दुर्गादास जी की जयंती मनाई गई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गादास जी ने जिस प्रकार से श्रेष्ठ समाज चरित्र का उदाहरण हमारे सामने रखा, उसे अपने जीवन में अंगीकार करना ही ऐसे महापुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्रशिक्षण हमें यही अभ्यास करवाता है। केंद्रीय कार्यकारी गजेंद्र सिंह आऊ भी सहयोगियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जालौर संभाग में धानसा गांव स्थित जलंधर नाथ महादेव मंदिर में भी राष्ट्रनायक की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई जिसमें केंद्रीय कार्यकारी रेवंत सिंह पाटोदा, स्थानीय विधायक नारायण सिंह देवल व जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। जालौर के धवला गांव में भी जयंती मनाई गई। उदयपुर के अशोक नगर स्थित अलख नयन मंदिर में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बाड़मेर में स्टेशन रोड स्थित मल्लीनाथ राजपूत छात्रावास में भी जयंती मनाई गई। गुजरात में सूरत के सारोली स्थित वीर अभिमन्यु उद्यान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मध्य गुजरात संभाग के अहमदाबाद ग्रामीण प्रांत के काणेटी गांव में भी जयंती मनाई गई। गोहिलवाड़ संभाग में मोरचंद स्थित कन्या शाला के मैदान में जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ। बादराणी (चौहटन), राणेजी की बस्ती कोटडा (बाड़मेर), देणोक (जोधपुर), सोनियासर (बीकानेर), मितासर (चुरू) और साजियाली (बालोतरा) में आयोजित प्राथमिक प्रशिक्षण शिविरों में भी जयंती मनाई गई। इनके अतिरिक्त भी अनेक स्थानों पर शाखा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करके राष्ट्रनायक को श्रद्धांजलि दी गई। #ShriKYS