भारतीय पंचांग के अनुसार मनाई राष्ट्रनायक दुर्गादास की जयंती

भारतीय पंचांग के अनुसार श्रावण शुक्ल चतुर्दशी (11 अगस्त) को राष्ट्रनायक दुर्गादास राठौड़ की 383वीं जयंती विभिन्न स्थानों पर मनाई गई। चित्तौड़गढ़ के उपनगरीय क्षेत्र सेंथी स्थित श्री क्षत्रिय सेवा संस्थान भवन में दुर्गादास जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। संघ के केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। सुरत शहर के गोडादरा क्षेत्र के महर्षि आस्तिक विद्यालय में आयोजित जयंती कार्यक्रम में बाबू सिंह रेवाड़ा ने राष्ट्रनायक दुर्गादास राठौड़ के उच्चकोटि के व्यक्तित्व के बारे में बताया। बाड़मेर में श्री मल्लीनाथ राजपूत छात्रावास में दुर्गादास राठौड़ की जयन्ती एवं रक्षाबन्धन का पर्व मनाया गया जिसमें संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक कमल सिंह चूली सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। चोहटन के श्री भवानी राजपूत छात्रावास में भी जयंती मनाई गई। गोहिलवाड संभाग के मोरचंद में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक धर्मेन्द्र सिंह आम्बली सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। उज्जैन में राजपूत धर्मशाला दानीगेट, रामघाट पर दुर्गादास जी की जयंती अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा संयुक्त रूप से मनाई गई। मुंबई की भायंदर शाखा में भी जयंती मनाई गई।