महारावल दूदा व वीरवर तिलोकसी बलिदान दिवस समारोह का आयोजन
श्री क्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला में जैसलमेर संभाग में रासला में स्थित देगराय मंदिर परिसर में महारावल दूदा व वीरवर तिलोकसी का बलिदान दिवस आज 15 अक्टूबर को श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक माननीय श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर के सान्निध्य में समारोह पूर्वक मनाया गया। संरक्षक श्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महारावल दुर्जनशाल व वीरवर तिलोकसी जैसलमेर ही नहीं बल्कि राष्ट्र के गौरव हैं, पाठ्यक्रम में इन्हें स्थान मिलना चाहिए। ऐसे महापुरुष को यदि हम आदर्श मानते हैं तो उन्हें अपने जीवन में उतारने के लिए हमें आत्म चिंतन करना पड़ेगा। हमें चरित्रवान बनना पड़ेगा। साथ ही जो परंपराएं वर्तमान परिदृश्य में सही नहीं हैं उनका हमें परित्याग करना चाहिए तथा जो हमें अपनी संस्कृति की जड़ों से जोड़ सके उसका अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम को जैसलमेर के महारावल श्री चैतन्य राज सिंह, संभाग प्रमुख तारेंद्र सिंह झिंझनियाली, कमल सिंह भैंसड़ा, गायत्री कंवर चांधन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक रूपाराम, पूर्व विधायक सांग सिंह, छोटू सिंह, शैतान सिंह, प्रधान प्रतिनिधि लख सिंह, केंद्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह रणधा व कृष्ण सिंह रानीगांव, पूर्व उप जिला प्रमुख उमेद सिंह नरावत सहित अनेक गणमान्य सदस्य हजारों समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रतन सिंह बडोड़ा गांव तथा ईश्वर सिंह बेरसियाला ने किया।