मितासर (चुरू) में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
 
                    चुरू जिले के सरदारशहर क्षेत्र के मितासर गांव में श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 27 अगस्त से प्रारंभ हुआ। खींव सिंह सुल्ताना के संचालन में इस शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 100 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। #ShriKYS
 
                     
                                                 
                                                
