मोरना, उत्तरप्रदेश में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ
उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित मोरना गाँव में श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर आज दिनांक 23.06.2017 को प्रारम्भ हुआ। शिविरार्थियों का स्वागत करते हुए शिविर संचालक श्री रेवत सिंह धीरा ने कहा कि संघ कोई तात्कालिक समस्याओं के निवारण मात्र का आंदोलन न होकर, व्यक्ति के माध्यम से सामाजिक जीवन को श्रेष्ठता की ओर ले जाने की सतत साधना है। 71 वर्षों से यह कार्य श्री क्षत्रिय युवक संघ निरंतर कर रहा है और अनेकों पीढ़ियों तक इस कार्य को करने की आवश्यकता है। शिविर में आस-पास के क्षेत्र के लगभग 75 बालक भाग ले रहे है, जो चार दिवस तक यहाँ रहकर अपने स्वधर्म को न केवल जानेंगे, अपितु उसका स्वल्प अभ्यास भी करेंगे। जातीय स्वाभिमान और अपनी सांस्कृतिक पहचान का महत्त्व भी उन्हें विविध गतिविधियों के द्वारा समझाया जाएगा। शिविर 26 जून को समाप्त होगा।