रायथलिया में मनाई राव दूदाजी की जयंती
मकराना क्षेत्र के रायथलिया गांव में मेड़तिया वंश के मूल पुरुष राव दूदाजी की जयंती आज 15 जून को समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम को पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा, भाजपा नेता श्रवण सिंह बगड़ी, श्री क्षत्रिय युवक संघ के शेखावाटी संभाग प्रमुख खींव सिंह सुल्ताना, नागौर संभाग प्रमुख शिंभू सिंह आसरवा आदि ने संबोधित किया। क्षेत्र के अनेकों गांवों से समाजबंधु कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। #ShriKYS