राष्ट्रनायक दुर्गादास राठौड़ जयन्ती सप्ताह के अंतर्गत जारी है कार्यक्रमों का आयोजन
संघ द्वारा मनाए जा रहे दुर्गादास जयंती सप्ताह के अंतर्गत 14 व 15 अगस्त को भी विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। 14 अगस्त को जोधपुर शहर प्रान्त के हनवंत राजपूत छात्रवास में केंद्रीय कार्यकारी रेवंत सिंह पाटोदा की उपस्थिति में राष्ट्रनायक दुर्गादास जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें संभाग प्रमुख चंद्रवीर सिंह देणोक स्वयंसेवकों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। जोधपुर में शेरगढ़ प्रान्त के जिनजिनयाला कल्ला गांव में भी जयन्ती मनाई गई जिसमें प्रान्त प्रमुख भेरू सिंह बेलवा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। शेरगढ़ प्रान्त के चोरडिया गांव में भी राष्ट्रनायक को स्मरण किया गया जिसमें सुमेर सिंह जी चोरडिया सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जयपुर संभाग में जयपुर शहर प्रान्त के मालवीय नगर स्थित चामुंडा माता मंदिर में 14 अगस्त को तथा कनकपुरा स्थित मरुधर डिफेंस अकादमी में 15 अगस्त को केंद्रीय कार्यकारी गजेंद्र सिंह आऊ की उपस्थिति में जयन्ती समारोह का आयोजन हुआ। संभाग प्रमुख राजेन्द्र सिंह बोबासर दोनों कार्यक्रमों में सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। बनासकांठा प्रान्त के मजादर गांव स्थित नागणेची माता मंदिर में भी 14 अगस्त को दुर्गादास जी की जयन्ती मनाई गई जिसमें रामसिंह धोता सकलाणा सहयोगियों सहित सम्मिलित रहे। प्रान्त के जागीरदार कोटड़ी डागिया मड़ाणा में भी 15 अगस्त को दुर्गादास जी की जयन्ती मनाई गई जिसमें प्रांतप्रमुख अजीत सिंह कुणघेर सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। 15 अगस्त को सूरत प्रान्त के गोडादरा मंडल की वीर दुर्गादास शाखा में राष्ट्रनायक की जयंती मनाई गई जिसमें प्रांतप्रमुख खेत सिंह चांदेसरा लगभग 186 स्वयंसेवकों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। 15 अगस्त को बाड़मेर संभाग के चौहटन प्रान्त में आकोड़ा गाँव में राष्ट्रनायक दुर्गादास जी की जयंती मनाई गयी जिसमें वरिष्ठ स्वयंसेवक देवीसिंह माड़पुरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रांत प्रमुख लालसिंह आकोड़ा ने किया। जोधपुर संभाग के फलोदी ओसियां प्रान्त के बड़ी सिड्ड और शेखासर में केंद्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह रणधा के सान्निध्य में दुर्गादास जी की जयन्ती 15 अगस्त को मनाई गई। 15 अगस्त को ही पाली प्रान्त के खिन्दारा गाँव में श्री खेडादेवी मन्दिर के प्रांगण में शाखा स्तर पर जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हीर सिंह लोडता स्वयंसेवकों सहित उपस्थित रहे।