राष्ट्रनायक दुर्गादास राठौड़ जयन्ती महोत्सव के सातवें दिन आयोजित कार्यक्रम
श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा मनाए जा रहे नौ दिवसीय राष्ट्र नायक दुर्गादास राठौर जयंती महोत्सव के सातवें दिन भी विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। 19 अगस्त को जयपुर ग्रामीण प्रांत के अंतर्गत झोटवाड़ा स्थित अनंता किड्स कॉर्नर स्कूल के प्रांगण में राष्ट्र नायक दुर्गादास राठौड़ की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। केंद्रीय कार्यकारी गजेंद्र सिंह आऊ की उपस्थिति में संपन्न कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक नीरसिंह सिंघाना व संभाग प्रमुख राजेंद्र सिंह बोबासर भी सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। बांसवाड़ा की पडोली ग्राम पंचायत में कल्ला जी राठौड़ मंदिर के प्रांगण में भी 19 अगस्त को दुर्गा दास जी की जयंती मनाई गई। संघ के केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। 19 अगस्त को जोधपुर संभाग में भी विभिन्न स्थानों पर जयन्ती मनाई गई। जोधपुर शहर प्रान्त में ओम नगर, नांदड़ी में केंद्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह जी रणधा की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालसमंद में आयोजित जयन्ती कार्यक्रम में संभाग प्रमुख चंद्रवीर सिंह देणोक सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। भोपालगढ़ प्रान्त के साथिन गांव में भी जयन्ती मनाई गई जिसमें प्रांतप्रमुख चैन सिंह साथिन स्वयंसेवकों व सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। मध्य गुजरात संभाग के अंतर्गत अहमदाबाद प्रान्त में श्री हरेंद्र सिंह राजपूत समाज भवन, गोता (सरखेज गांधीनगर हाईवे) में 19 अगस्त को राष्ट्र नायक दुर्गादास जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। श्री क्षत्रिय युवक संघ और श्री राजस्थान राजपूत युवा सेना द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित कार्यक्रम में प्रांत प्रमुख दिग्विजय सिंह पलवाड़ा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जालौर संभाग के भीनमाल प्रांत के कावतरा गांव में भी 19 अगस्त को दुर्गा दास जी की जयंती मनाई गई जिसमें स्वयंसेवकों व समाजबंधुओं ने राष्ट्र नायक के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की।