रासला (जैसलमेर) में चल रहा है कर्मचारी पुरुष वर्ग का प्रशिक्षण शिविर
जैसलमेर के रासला गांव में स्थित श्री देगराय माता मंदिर परिसर में श्री क्षत्रिय युवक संघ का कर्मचारी पुरुष वर्ग का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 9 जून को प्रारंभ हुआ। केंद्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह रणधा के संचालन में इस शिविर में 70 शिविरार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर का समापन 12 जून को होगा। #ShriKYS