वर्मानगर, पान्ध्रो (कच्छ) में शिविर संपन्न
गुजरात के कच्छ प्रान्त के पान्ध्रो मण्डल का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर वर्मानगर में 23 जून से 26 जून तक आयोजित हुआ। शिविर में केरियाणी, छेर, कपूराशी, नरेडी, बालाघर, एकतानगर, सोनलनगर आदि गाँवों से लगभग 50 राजपूत बालकों ने भाग लिया। शिविर का सञ्चालन श्री तन सिंह बिजावा ने किया। उन्होंने शिविरार्थियों को विदाई देते हुए उनसे संघ कार्य को गति प्रदान करने हेतु पूर्ण निष्ठा से इस कार्य में लग जाने का आह्वान किया, साथ ही नियमित रूप से शाखा एवं शिविरों में भाग लेने को कहा। शिविर के आयोजन में हमीर सिंह मुलावा, मान सिंह सोनलनगर, नरेंद्र सिंह कपूराशी, कलजी छेर, विक्रम सिंह छेर आदि का योगदान रहा।