वल्लभीपुर में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
गुजरात के भाल प्रान्त के वल्लभीपुर स्थित राजपूत छात्रावास में श्री क्षत्रिय युवक संघ का तीन दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 29 से 31 जुलाई के बीच संपन्न हुआ। शिविर में आस पास के क्षेत्र के लगभग 100 राजपूत बालकों ने भाग लिया। शिविर में बालको को क्षत्रिय इतिहास एवं संस्कृति से परिचित करने के साथ ही विविध कार्यक्रमों के माध्यम से क्षत्रियोचित संस्कारों का अभ्यास करवाया गया। शिविर संचालक श्री भागीरथ सिंह सांडखाखरा ने बालकों से यहाँ मिले संस्कारो को अपने चरित्र का स्थाई अंग बनाने तथा इसके बारम्बार अभ्यास हेतु निरन्तर शिविरों में आने की भोळावण दी।