विभिन्न स्थानों पर होली मिलन का आयोजन
अपनी बुराइयों को दग्ध करके जीवन में प्रेम और उत्साह भरने के पर्व होली पर स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर होली मिलन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 24 मार्च को बाड़मेर स्थित आलोक आश्रम में माननीय संरक्षक श्री के सान्निध्य में होलिका दहन किया गया, इस दौरान संभागीय स्नेहमिलन का आयोजन भी हुआ। गुजरात के काणेटी गांव में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के सान्निध्य में 25 मार्च को होली मनाई गई। मुंबई प्रांत की तनेराज शाखा दक्षिण मुंबई, नारायण शाखा भायंदर, वीर दुर्गादास शाखा मलाड़, वीर प्रताप शाखा खारघर, पृथ्वीराज शाखा तुर्भे, विरमदेव शाखा भिवंडी, जयमल फत्ता शाखा बोरीवली में भी होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूरत के स्वयंसेवकों द्वारा सारोली में स्थित अभिमन्यु उद्यान में होली मनाई गई। मातृशक्ति द्वारा महाराष्ट्र संभाग के सूरत प्रांत में पद्मिनी शाखा में 22 मार्च को और 16 मार्च को दुर्गा महिला शाखा भायंदर, मुंबई में होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया। इनके अतिरिक्त भी अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। #ShriKYS