वैर का थान, नापासर, शिमला, नियोल (सूरत), भैंसाणा, कोरडा, किलवा, देवीकोट व झिनझिनयाली में शिविर सम्पन्न

27 से 31 अगस्त की अवधि में विभिन्न स्थानों पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के नौ प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुए।बाड़मेर संभाग के चौहटन प्रान्त में वैर माता तलहटी मंदिर में 27 से 30 अगस्त तक चार दिवसीय शिविर भगवान सिंह दुधवा के संचालन में सम्पन्न हुआ। शिविर के दौरान संघ के संरक्षक माननीय श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर के सान्निध्य में पारिवारिक स्नेहमिलन भी आयोजित हुआ। शिविर में जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, चौहटन आदि क्षेत्रों से युवा सम्मिलित हुए। बीकानेर संभाग में सींथल (नापासर) स्थित रघुकुल बीएल मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के सहयोगियों के लिए तीन दिवसीय शिविर 28 से 30 अगस्त तक आयोजित हुआ। केंद्रीय कार्यकारी रेवंत सिंह पाटोदा ने शिविर का संचालन किया तथा शिविर के दूसरे दिन माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्यांकाबास का सान्निध्य भी स्वयंसेवकों को शिविरार्थियों को प्राप्त हुआ। संभाग के चुरू प्रांत के शिमला गांव में भी 28 से 31 अगस्त तक चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजेंद्र सिंह आलसर के संचालन में संपन्न हुआ। 30 अगस्त को माननीय संघप्रमुख श्री भी शिविर में पहुंचे। सूरत के नियोल गांव स्थित अंबाबा कॉलेज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 28 से 30 अगस्त तक संपन्न हुआ। शिविर का संचालन बृजराज सिंह खारड़ा ने किया। उत्तर गुजरात संभाग के मेहसाणा प्रान्त के भैंसाणा गांव में बालिकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 27 से 29 अगस्त तक सम्पन्न हुआ। जागृति बा हरदासकाबास के संचालन में सम्पन्न शिविर में 33 गांवों की लगभग 140 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। संभाग के पाटण प्रान्त के कोरडा में भी 28 से 30 अगस्त तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इंद्रजीत सिंह जैतलवासना के संचालन में सम्पन्न शिविर के दौरान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी मनाई गई। जालोर संभाग के सांचोर प्रान्त में किलवा स्थित श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में 28 से 31 अगस्त तक हीर सिंह लोडता के संचालन में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में किलवा, बावरला, सिवाड़ा, जाखड़ी, कावतरा, कारोला, झाब, आकोली आदि गांवों के राजपूत युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जैसलमेर संभाग के चांधन प्रान्त के देवीकोट गांव में आशापूर्णा मंदिर में 28 से 31 अगस्त तक रतन सिंह बडोडागांव के संचालन में सम्पन्न शिविर में 6 जिलों के लगभग 150 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। संभाग के झिनझिनयाली गांव के भगवती मरु विकास संस्थान के प्रांगण में 27 से 30 अगस्त तक चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ जिसका संचालन ईश्वर सिंह बैरसियाला ने किया। शिविर में लगभग 100 युवाओं ने संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।