शक्तिधाम (सुरेंद्रनगर) में संघप्रमुख श्री के सान्निध्य में दो दिवसीय शिविर संपन्न
गुजरात के सुरेंद्रनगर में स्थित श्री क्षत्रिय युवक संघ के शक्तिधाम कार्यालय में माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के सान्निध्य में दो दिवसीय शिविर 8-9 जून को आयोजित किया गया जिसमें उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात एवं गोहिलवाड़ संभाग के 76 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। वरिष्ठ स्वयंसेवक माननीय अजीत सिंह जी धोलेरा का भी सान्निध्य रहा। #ShriKYS