शस्त्र व शास्त्र का पूजन कर मनाई विजयादशमी
असत्य और अन्याय पर सत्य और न्याय की विजय का प्रतीक विजयादशमी का पर्व 24 अक्टूबर को स्वयंसेवकों व समाजबंधुओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर शस्त्र व शास्त्र का पूजन करके उल्लास पूर्वक मनाया गया। बाड़मेर में माननीय संरक्षक श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर के सान्निध्य में राणी रूपा दे संस्थान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम से पूर्व शहर में पथ प्रेरणा यात्रा भी निकाली गई। महंत प्रताप पूरी, रावत त्रिभुवन सिंह, कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे।उत्तरप्रदेश में सहारनपुर क्षेत्र के भायला गांव में विजयादशमी का पर्व मनाया गया जिसमें श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यकारी रेवंत सिंह पाटोदा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जयपुर के सोडाला में देवी नगर में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें श्री क्षत्रिय युवक संघ के जयपुर शहर प्रांत प्रमुख सुधीर सिंह ठाकरियावास सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। खींवसर के देऊ गांव में आयोजित कार्यक्रम में संत राजनाथ जी का सान्निध्य रहा। डूंगरपुर में श्री लक्ष्मण राजपूत छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रांत प्रमुख टैंक बहादुर सिंह गेंहुवाड़ा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जैसलमेर के राजमथाई में चल रहे प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान भी विजयादशमी मनाई गई। चुरू जिले के भुकरका गांव में स्थित भद्रकाली मंदिर में एवं हनुमानगढ़ जिले के नोहर में प्रताप युवा शक्ति द्वारा शस्त्र व शास्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया। गुजरात में गोहिलवाड़ संभाग के खडसलिया गांव में तथा धोलेरा गांव में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। दिवेर (राजसमंद) में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें संभाग प्रमुख भंवर सिंह बेमला सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जायल क्षेत्र के बरनेल गांव में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। #ShriKYS