शिव और सांचौर प्रान्त में स्नेहमिलन संपन्न

शिव प्रान्त:- शिव प्रान्त का स्नेहमिलन गरीबनाथ की नगरी शिव में स्थित भारती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 08.06.2017 को सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रांत के सभी जिम्मेदार स्वयंसेवकों ने भाग लिया। प्रान्त प्रमुख राजेन्द्र सिंह भिंयाड़ द्वितीय द्वारा उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को आगामी सत्र हेतु उत्तरदायित्त्व सौंपे गए। शिव प्रान्त में नौ मंडलों का गठन किया गया, जिनमें भिंयाड़, हरसाणी, मुंगेरिया, गिराब, आगोरिया, गडरा, शिव, जयसिंधर और कोटड़ा मंडल सम्मिलित हैं। प्रान्त प्रमुख द्वारा सह-प्रान्त प्रमुख एवं मंडल प्रमुख के दायित्व स्वयंसेवकों को सौंपे गए। प्रान्त में पूरे सत्र के लिए संघ कार्य की योजना बनाई गई, जिसमें शाखा को विशेष महत्त्व दिया गया। सांचौर प्रान्त:- जालोर संभाग के सांचौर प्रान्त का स्नेहमिलन सुरावा गाँव में 08.06.2017 को संपन्न हुआ। इस दौरान आगामी सत्र हेतु उपस्थित स्वयंसेवकों को दायित्व सौंपे गए। संघशक्ति -पथप्रेरक के ग्राहक सँख्या में वृद्धि, समाचार-प्रेषण, शिविर, शाखाएँ, संपर्क यात्राओं के कार्यक्रम की पूरे सत्र की रुपरेखा तैयार करके तुरंत प्रभाव से उसका क्रियान्वयन प्रारम्भ करने का निर्णय हुआ। इस दौरान वरिष्ठ स्वयंसेवक किशन सिंह सुरावा, छोटू सिंह, प्रवीण सिंह, दुर्ग सिंह, हनवत सिंह ( सभी सुरावा ), फूल सिंह, रेवन्त सिंह, भगवत सिंह ( सभी जाखड़ी ), भीख सिंह रतनपुर स्वरूपसिंह केरिया, मोती सिंह सेवाड़ा आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय सहयोगी के रूप में हुकमसिंह, पूनमसिंह, रेवन्तसिंह जाखडी़ आदि उपस्थित थे।