शेरगढ़, डिगाडी व केतु में संपर्क अभियान
 
                    हीरक जयन्ती की तैयारी हेतु 2 दिसंबर को जोधपुर संभाग में शेरगढ़, डिगाडी व केतु में बैठकें सम्पन्न हुई। डिगाडी व केतु की बैठकों में केंद्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह रणधा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। केतु व शेरगढ़ में शेरगढ़ विधायक मीना कंवर व पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह भी उपस्थित रहे। #भव्य_हीरक_जयन्ती_समारोह #shrikys
 
                     
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
