श्रीनाथद्वारा में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
राजसमंद जिले के श्रीनाथद्वारा में स्थित श्री महाराणा प्रताप सभा भवन में श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 5 से 8 जून तक संपन्न हुआ। संभाग प्रमुख भंवर सिंह बेमला के संचालन में संपन्न इस शिविर में 160 युवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। #ShriKYS