श्री क्षत्रिय युवक संघ का उच्च प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ
"श्री क्षत्रिय युवक संघ के शिविरों में हम प्रशिक्षण प्राप्त करने और ज्ञान प्राप्त करने के लिए आते है| अनेक वर्षों से नियमित रूप से यह प्रशिक्षण हम प्राप्त कर रहे है| क्षत्रिय युवक संघ हमको जो सीखा रहा है वह हम सीख रहे है किन्तु सीखने से भी महत्वपूर्ण तत्व जागृति है| जागृति के न आने पर सीखा हुआ ज्ञान बोझ बन जाता है| जो जगा हुआ है वही अन्यो को जागृत कर सकता है| इसीलिए यह शिविर हमे जागृत करने के लिए है और गीता के अनुसार जागृति समय से आती है, जिसका इस शिविर में हम अभ्यास करेंगे|" उपरोक्त सन्देश माननीय संघ प्रमुख श्री ने आज से पुष्कर में प्रारम्भ उच्च प्रशिक्षण शिविर के स्वागत कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को दिया| शिविर 12 मई से 22 मई तक चलेगा जिसमे अनेक राज्यों से संघ के लगभग 300 स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे| खेल चर्चा, बौद्धिक, सहगायन, आदि द्वारा संघ की मनोवैज्ञानिक संस्कारमयी प्रणाली का अभ्यास स्वयंसेवक माननीय संघप्रमुख श्री के निर्देशन में करेंगे|