श्री क्षत्रिय युवक संघ की केंद्रीय बैठक सम्पन्न, हीरक जयंती के लिए बनी वार्षिक योजना
श्री क्षत्रिय युवक संघ की दो दिवसीय केंद्रीय बैठक माननीय संघप्रमुख श्री के सान्निध्य में 9-10 जनवरी को आलोक आश्रम, बाड़मेर में आयोजित हुई। संघप्रमुख श्री ने बैठक में उपस्थित सहयोगियों से चर्चा करते हुए कहा कि संघ के 74 वर्ष पूर्ण होने पर किए गए निर्णय के अनुसार 22 दिसंबर 2021 को संघ की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए यह वर्ष हीरक जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। हीरक जयंती समारोह जयपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें लाखों की संख्या में समाजबंधु एकत्रित होंगे। कार्यक्रम के महत्त्व को समझते हुए हमें आज से ही इसकी तैयारी में लग जाना है। इस अवधि में संघ का दर्शन, विचारधारा और साहित्य अधिकाधिक समाजबंधुओं तक पहुंचे, ऐसा हमारा प्रयास हो। बैठक के दौरान श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय सहयोगी तथा संभागप्रमुख उपस्थित रहे तथा हीरक जयंती समारोह की तैयारी के साथ ही वर्तमान परिस्थितियों में संघ कार्य की योजना संबंधी विभिन्न निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान निश्चित किया गया कि कोविड संबंधी नियमों व दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हीरक जयंती समारोह की पूर्व तैयारी के रूप में संभागवार 75 बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिनमें हजारों की संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान 'संघशक्ति' पत्रिका के हीरक जयंती विशेषांक के प्रकाशन की भी योजना बनाई गई तथा इसके लिए विभिन्न दायित्व सौंपे गए। हीरक जयंती वर्ष के दौरान देश के सभी हिस्सों में सभी माध्यमों से कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जाएगा। 'संघ तीर्थ दर्शन' नाम से भी कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत जिन स्थानों पर पूर्व में संघ के शिविर लगे हैं अथवा अन्य बड़े कार्यक्रम हुए हैं वहां जाकर संपर्क किया जाएगा। संभाग स्तर पर सभी स्वयंसेवकों को हीरक जयंती से संबंधित कोई न कोई दायित्व सौंपा जाएगा। परिस्थितिनुसार भौतिक शाखाओं तथा शिविरों को पुनः प्रारम्भ करने का भी निर्णय किया गया। बैठक के दौरान वरिष्ठ व वयोवृद्ध स्वयंसेवक श्री अजित सिंह जी धोलेरा का सान्निध्य भी प्राप्त हुआ। संघ के संचालन प्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बेण्यांकाबास ने बैठक का संचालन किया।