श्री क्षत्रिय युवक संघ की शेरगढ प्रान्तीय बैठक आयोजित

सामूहिक संस्कारमयी कर्म प्रणाली के अन्तर्गत अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए संयमित, संस्कारित व नशामुक्त जीवन जीयें।संघ के इस ईश्वरीय कार्य में स्वयंसेवक जिम्मेवारी लेकर कर्मक्षेत्र में जुट जाए- ये विचार रविवार को बालेसर राजपूत सभाभवन में आयोजित श्री क्षत्रिय युवक संघ की प्रान्तीय बैठक में संघ के संभागप्रमुख महेन्द्रसिंह गूजरावास ने व्यक्त किये।शेरगढ के प्रान्त प्रमुख चन्द्रवीर सिंह भाळू ने सभी कार्यकर्ताओं से भावनात्मक रूप से जुङने तथा सार्थक दायित्व निभाने का आव्हान किया। शेरगढ प्रान्त के अन्तर्गत चार मंडल बनाकर, मण्डल प्रमुख और सह मण्डल प्रमुखों सहित स्वयंसेवकों को विविध उत्तरदायित्व दिये गये।सह प्रान्त प्रमुख हरिसिंह ढेलाणा, बालेसर में मंडल प्रमुख भैरूसिंह बेलवा, सेखाला के रूपसिंह परेऊ, देचू के सुमेरसिंह चोरङिया तथा शेरगढ में भैरूसिंह चाबा को मंडल प्रमुख बनाया गया। संघ के प्रचार प्रसार प्रभारी भंवरसिंह दुर्गावता, मीडिया प्रभारी मदनसिंह सोलंकिया तला तथा शाखा व शिविर प्रभारी भीखसिंह सेतरावा को बनाया गया। बैठक में वरिष्ठ स्वयंसेवक कूंभसिंह सोलंकिया तला, मूलसिंह बेतीना, सुमेरसिंह लोङता, लूणकरणसिंह तेना, भैरूसिंह खिरजा, भोमसिंह सेतरावा, प्रेमसिंह पांचला, गोकलसिंह बालेसर, जसवंतसिंह चाबा पाबूसिंह लवारन,रघुवीरसिंह खिरजा, अमरसिंह गोपालसर, जसवंतसिंह सेतरावा सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।