श्री क्षत्रिय युवक संघ के अधिवक्ता प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

श्री क्षत्रिय युवक संघ के अधिवक्ता प्रकोष्ठ की बैठक केन्द्रीय कार्यालय 'संघशक्ति भवन' जयपुर में माननीय संघप्रमुख श्री भगवान सिंह जी रोलसाहबसर के सान्निध्य में 05.08.2017 को संपन्न हुई। जटिल दस्तावेजों एवं गहन तथ्यों के आधार पर चलने वाली वर्तमान न्याय एवं क़ानून व्यवस्था में समाज के आम जन को यदि योग्य एवं सहयोगी अधिवक्ता का मार्गदर्शन प्राप्त हो सके तो इस क्षेत्र की अनेक समस्याओं से उनका बचाव हो सकता है। इसी भावना के अनुरूप अधिवक्ताओं को संगठित रूप से समाज का उपयोगी अंग बनाने के लिए गठित इस प्रकोष्ठ के निम्नलिखित उद्देश्य बैठक में निश्चित किये गए:- 1. अधिवक्ताओं की शक्ति की सामाजिक उपयोगिता बढ़ाना। 2. अधिवक्ताओं को श्री क्षत्रिय युवक संघ से जोड़ना। 3. समाज के अधिवक्ताओं में आपसी सहयोग एवं सामंजस्य बढ़ाना। इन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए संघ के अधिवक्ता स्वयंसेवकों को विभिन्न क्षेत्रो के लिए दायित्व सौंपे गए। ये अपने क्षेत्र के अधिवक्ताओं को 100 रुपये के आवेदन शुल्क के साथ प्रकोष्ठ का सदस्य बनाएँगे तथा जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित करेंगे। सदस्यता अभियान व कार्यशाला आदि कार्यों का केन्द्रीय स्तर पर समन्वय राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीपसिंह माधोकाबास करेंगे। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता स्वयंसेवक सुमेर सिंह गुड़ा, डूंगरसिंह, भरतसिंह सेरुणा आदि सहित आमंत्रित अधिवक्ता शामिल हुए। संचालन प्रमुख श्री लक्ष्मणसिंह बेण्याकाबास ने बैठक का संचालन किया।