संघप्रमुख श्री का बीकानेर प्रवास तथा कुचामन में युवा मार्गदर्शन एवं संवाद कार्यशाला सम्पन्न
माननीय संघप्रमुख श्री का दो दिवसीय बीकानेर प्रवास 17-18 फरवरी तक सम्पन्न हुआ। 17 फरवरी को प्रान्त के स्वयंसेवकों ने वार्षिक कार्ययोजना की प्रगति पर संघप्रमुख श्री के निर्देशन में समीक्षा की। वरिष्ठ स्वयंसेवक कानसिंह जी बोघेरा की माताजी के शतायु होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भी संघप्रमुख श्री सम्मिलित हुए। इसके पश्चात शहर स्थित संघ कार्यालय नारायण निकेतन में वरिष्ठ स्वयंसेवक नारायणसिंह जी माणकलाव व अन्यों से चर्चा की। इसके पश्चात महिला शाखा की स्वयंसेविकाओं से भेंट की। 18 फरवरी को माननीय संघप्रमुख श्री के सान्निध्य में पुनदलसर गांव में स्नेहमिलन रखा गया जिसमें वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री जोरावर सिंह भादला भी उपस्थित रहे। आगामी उच्च प्रशिक्षण शिविर में जाने योग्य स्वयंसेवकों से भी संघप्रमुख श्री ने भेंट की। इसी प्रकार संघ के कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा युवाओं को सही दिशा-दर्शन हेतु संवाद एवं मार्गदर्शन कार्यशालाओं की श्रृंखला में दिनांक 17-02-2019 को नागौर जिले में कुचामन सिटी स्थित हनुमंत राजपूत छात्रावास में शहर के युवाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह आंतरी, सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता श्री यशवर्धन सिंह झेरली, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री महेंद्र प्रताप सिंह गिराब ने उपस्थित युवाओं को वर्तमान परिस्थितियों में समाज और देश की सेवा में युवाओं की भूमिका से अवगत कराया, साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधी विस्तृत जानकारी साझा की। उपस्थित वक्ताओं ने युवाओं से उग्र आंदोलन से दूरी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अधिकारों को हासिल करने के लिए उग्र आंदोलन जरूरी नहीं है। कानूनी तरीके से युवा और हर वर्ग अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकता है, परन्तु इसके लिए हमें सजग होना होगा। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर अपनी जिज्ञासाओं और प्रश्नों को सामने रखा जिनका उपस्थित वक्ताओं ने समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यकारी श्री रेवंत सिंह जी पाटोदा ने किया। श्री हनुमंत राजपूत छात्रावास कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री ओम सिंह जी लिचाना ने ऐसे कार्यक्रमों को सतत रूप से चलाने की बात कही।