संघशक्ति में सहयोगियों का स्नेहमिलन संपन्न
![](https://shrikys.org/wp-content/uploads/2024/04/434213237_838503658321413_3116917937362361693_n.jpg)
जयपुर स्थित संघ शक्ति कार्यालय में आज 31 मार्च को पूज्य श्री तनसिंह जी जन्म शताब्दी समारोह में सहयोग करने वाले समाजबंधुओ का स्नेहमिलन रखा गया। कार्यक्रम को माननीय संरक्षक श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर एवं श्री प्रताप फाउंडेशन के संयोजक माननीय महावीर सिंह जी सरवड़ी ने संबोधित किया। माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास सहित सभी सहयोगी उपस्थित रहे। #ShriKYS