सोढ़ाकोर (जैसलमेर) में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
जैसलमेर जिले के चांधन प्रान्त के सोढ़ाकोर गांव में श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 20 जून से 23 जून तक आयोजित हुआ। गोविंद सिंह अवाय के संचालन में संपन्न इस शिविर में 100 शिविरार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
#ShriKYS