हीरक जयंती की पूर्व तैयारी में संभागीय बैठकों, कार्यशालाओं व स्नेहमिलन कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ
बाड़मेर, जयपुर, जोधपुर, जालोर, बीकानेर, जैसलमेर, बालोतरा, पोकरण, कानेटी (अहमदाबाद), मेजरपुरा (बनासकांठा) में आयोजित हुए कार्यक्रम 9-10 जनवरी को आयोजित केंद्रीय बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालना में हीरक जयंती वर्ष के अंतर्गत संभागीय बैठकों, कार्यशालाओं और स्नेहमिलन कार्यक्रमों की श्रृंखला का इस सप्ताहांत से शुभारंभ हुआ जिसके अंतर्गत 16-17 जनवरी को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इन बैठकों के दौरान केंद्र द्वारा हीरक जयन्ती की तैयारी हेतु दिए गए दिशानिर्देशों पर चर्चा हुई तथा सभी स्वयंसेवकों को हीरक जयन्ती से संबंधित विभिन्न दायित्व व लक्ष्य सौंपे गए। बाड़मेर स्थित आलोक आश्रम में माननीय संघप्रमुख श्री के सान्निध्य में दो दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 16-17 जनवरी को हुआ जिसमें वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री देवी सिंह माडपुरा, श्री रामसिंह माडपुरा तथा श्री कृष्णसिंह रानीगांव उपस्थित रहे। इसी अवधि में जयपुर संभाग की भी दो दिवसीय बैठक संचालन प्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बेण्यांकाबास के सान्निध्य में 'संघशक्ति' में सम्पन्न हुई। रविवार की शाखा के दौरान माननीय महावीर सिंह जी सरवड़ी का सान्निध्य भी बैठक में उपस्थित स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ। केंद्रीय कार्यकारी श्री गजेंद्र सिंह आऊ तथा संभाग प्रमुख श्री राजेन्द्र सिंह बोबासर भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में जयपुर के अतिरिक्त अलवर तथा दिल्ली प्रान्त के स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया। 16-17 जनवरी को ही जोधपुर संभाग की संभागीय बैठक 'श्री तनायन भवन', संघ कार्यालय, जोधपुर में केन्द्रीय कार्यकारी श्री प्रेमसिंह रणधा तथा संभाग प्रमुख श्री चन्द्रवीर सिंह देणोक की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में संभाग के सभी प्रांतों से लगभग 55 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इसी प्रकार जालोर संभाग की दो दिवसीय बैठक जालोर शहर के प्रान्त प्रमुख श्री गणपत सिंह भँवरानी के निवास पर सम्पन्न हुई जिसमें संभाग प्रमुख श्री अर्जुन सिंह देलदरी उपस्थित रहे। बीकानेर में संघ कार्यालय 'नारायण निकेतन' में दो दिवसीय संभागीय बैठक संभाग प्रमुख श्री रेवन्त सिंह जाखासर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जैसलमेर की दो दिवसीय बैठक शहर स्थित संघ कार्यालय 'तनाश्रम' में आयोजित हुई जिसमें संभाग प्रमुख श्री गोपालसिंह रणधा उपस्थित रहे। बालोतरा संभाग की बैठक भी इसी अवधि में संभाग प्रमुख श्री मूल सिंह काठाड़ी की उपस्थिति में वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास, बालोतरा में सम्पन्न हुई। पोकरण संभाग की बैठक भी 16-17 जनवरी को संभाग प्रमुख श्री गणपत सिंह अवाय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इसी प्रकार 17 जनवरी को अहमदाबाद ग्राम्य प्रांत के कानेटी गांव में हीरक जयंती के निमित्त स्नेहमिलन व स्नेहभोज का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिनमें कानेटी सहित क्षेत्र के अन्य गांवों से भी समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मातृशक्ति की भी समान संख्या में उपस्थिति रही। वरिष्ठ स्वयंसेवक माननीय अजित सिंह जी धोलेरा के सान्निध्य में आयोजित बैठक में संभाग प्रमुख श्री दीवान सिंह कानेटी भी उपस्थित रहे। बनासकांठा प्रान्त के अंतर्गत भी मेजरपुरा गांव स्थित शिव मंदिर में 17 जनवरी को हीरक जयंती के निमित्त स्नेहमिलन आयोजित हुआ जिसमें प्रान्त प्रमुख श्री अजित सिंह कुणघेर उपस्थित रहे।