हीरक जयन्ती वर्ष – आसरी मठ, बूठ जैतमाल, गेहूँ, बीजागुड़ा, कानोड़, बैनाथा, लाडनूं, गोठड़ा तथा दांतीवाड़ा में कार्यक्रम सम्पन्न

संघ के हीरक जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के क्रम में 31 मार्च से 4 अप्रैल तक विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिनके संक्षिप्त समाचार इस प्रकार है- जैसलमेर स्थित आसरी मठ के प्रांगण में संघ तीर्थदर्शन कार्यक्रम का आयोजन 4 अप्रैल को किया गया। कार्यक्रम को बाड़मेर संभागप्रमुख कृष्ण सिंह राणीगांव, वरिष्ठ स्वयंसेवक रेवत सिंह झिंझनियाली, भवानी सिंह मुंगेरिया तथा सांवल सिंह मोढ़ा ने संबोधित किया। तारेन्द्र सिंह झिंझनियाली के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम आसरी मठ की साध्वी धनिया नाथ की भी उपस्थिति रही। बाड़मेर संभाग के गुड़ामालानी प्रान्त के बूठ जैतमाल में भी 31 मार्च को संघ तीर्थदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें संघ के केंद्रीय कार्यकारी देवी सिंह माडपुरा तथा प्रांतप्रमुख गणपत सिंह बूठ सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। बाड़मेर संभाग में ही बाड़मेर शहर प्रान्त के गेहूं गांव में भी 2 अप्रैल को संघ तीर्थदर्शन का कार्यक्रम आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक नरपत सिंह चिराणा, संभाग प्रमुख कृष्ण सिंह राणीगांव, प्रान्त प्रमुख महिपाल सिंह चूली सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। जालोर संभाग के पाली प्रांत में सोजत मंडल के बीजागुड़ा गांव स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में भी संघ तीर्थदर्शन कार्यक्रम रखा गया। 4 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रांतप्रमुख महोब्बत सिंह धींगाणा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। 4 अप्रैल को ही बालोतरा संभाग के बायतु प्रांत में कानोड़ स्थित नागणेशी माता मंदिर के प्रांगण में संघ तीर्थदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें संघ के केंद्रीय कार्यकारी देवीसिंह माडपुरा, संभागप्रमुख मूलसिंह काठाड़ी, वरिष्ठ स्वयंसेवक चंदन सिंह चांदेसरा सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। नागौर संभाग के लाडनूं सुजानगढ़ प्रान्त में बैनाथा में भी संघ तीर्थदर्शन व स्नेहमिलन कार्यक्रम 4 अप्रैल को आयोजित हुआ जिसमें प्रांतप्रमुख विक्रमसिंह ढींगसरी सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। 2 अप्रैल को लाडनूं शहर में हीरक जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में होली स्नेहमिलन का भी आयोजन हुआ जिसमें वरिष्ठ स्वयंसेवक नीर सिंह सिंघाना तथा प्रांतप्रमुख विक्रम सिंह ढींगसरी सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। शेखावाटी प्रान्त में नवलगढ़ तहसील के गोठड़ा गांव में होली स्नेहमिलन का आयोजन 4 अप्रैल को किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ स्वयंसेवक जोरावर सिंह भादला के साथ यशवर्धन सिंह झेरली, मांगू सिंह गोठड़ा, करणी सिंह गिरावड़ी, वीरपाल सिंह तथा राघवेंद्र सिंह डूंडलोद ने भी अपने विचार रखे। गुजरात में बनासकांठा प्रान्त के अंतर्गत दांतीवाड़ा तहसील के पांथावाड़ा, आरखी तथा धनियावाड़ा गांवों में 4 अप्रैल को संपर्क यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें प्रांतप्रमुख अजीत सिंह कुनघेर सहयोगियों सहित उपस्थित रहे।