हीरक जयन्ती वर्ष – जामडोली, जलोदा, धनोप माता, दुलचासर, कोटासर, लुदराडा, चौहटन, तेहनदेसर, पालिताणा, बड़ेली, चूड़ी-बपाड़ा, लाकडीया, थराद, भाल में कार्यक्रम सम्पन्न

हीरक जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत 20-21 मार्च को भी विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिनके संक्षिप्त समाचार इस प्रकार हैं- जयपुर संभाग में डीसेंट स्कूल जामडोली के प्रांगण में 21 मार्च को हीरक जयन्ती के उपलक्ष्य में पारिवारिक स्नेहमिलन का आयोजन हुआ जिसमें केंद्रीय कार्यकारी गजेंद्र सिंह आऊ तथा संभाग प्रमुख राजेन्द्र सिंह बोबासर सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। मेवाड़-वागड़ संभाग में प्रतापगढ़ के जलोदा में भी 21 मार्च को संघ तीर्थ दर्शन कार्यक्रम संभाग प्रमुख भंवर सिंह बेमला की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जलोदा जागीर निवासी लक्ष्मण सिंह, सत्यपाल सिंह, नरवर सिंह, उदय सिंह, लोकेंद्र सिंह बम्बोरी तथा कमल सिंह बेमला ने उपस्थित समाजबंधुओं से अपने विचार साझा किए। इसी प्रकार मेवाड़-मालवा प्रान्त की दो दिवसीय बैठक धनोप माता मंदिर (भीलवाड़ा) में 20-21 मार्च को आयोजित हुई जिसमें संभाग प्रमुख बृजराजसिंह खारड़ा, संभाग के सभी प्रांतप्रमुख तथा स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान 21 मार्च को संघ तीर्थदर्शन का कार्यक्रम भी रखा गया। बीकानेर संभाग में दुलचासर गांव स्थित गाजण माता मंदिर में तथा कोटासर गांव के श्री भोमियाजी मंदिर में संपर्क स्नेहमिलन का आयोजन हुआ जिसमें भागीरथ सिंह सेरूणा व कल्याण सिंह झंझेऊ सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। बालोतरा संभाग में मोकलसर के निकटवर्ती लुदराडा गांव के पहाड़ेश्वर महादेव मन्दिर में संघ तीर्थ दर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें संभागप्रमुख मूल सिंह काठाड़ी, जसवंत सिंह देवन्दी, हनवंतसिंह मवड़ी, जैतमालसिंह बिशाला, राणसिंह टापरा तथा वीरम सिंह वरिया समाजबंधुओं व सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। चौहटन प्रान्त में विरात्रा माता मंदिर में संघ तीर्थ दर्शन कार्यक्रम संभाग प्रमुख कृष्ण सिंह राणीगांव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान चौहटन, आकोड़ा, देदूसर, दुधवा, राणीगांव, गंगाला, गंगासरा, बूठ, उण्डखा, चूली, गोहड़ का तला, ढोक, मिये का तला, केलनोर, तुड़बी आदि गांवों से समाजबन्धु सम्मिलित हुए। नागौर संभाग के लाडनूं-सुजानगढ़ प्रांत के तेहनदेसर गांव में भी तीर्थदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रांतप्रमुख विक्रम सिंह ढींगसरी सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। गुजरात में पालिताणा में 20-21 मार्च को समग्र गुजरात की राजपूत संस्थाओं का एक स्नेह मिलन गोहिलवाड़ राजपूत समाज के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ जिसमें पूरे राज्य की सौ से अधिक राजपूत संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। संघ के केंद्रीय कार्यकारी महेंद्र सिंह पांची सहयोगियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पालिताणा तहसील के बड़ेली गांव में भी 21 मार्च को संघ तीर्थ दर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें महेंद्र सिंह पांची, मंगलसिंह धोलेरा, भागीरथ सिंह कनाड, शक्तिसिंह कोटडा नायाणी समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। सौराष्ट्र संभाग के मोरचंद प्रांत के चूड़ी-बपाड़ा तथा लाकडीया गांव में भी संघ तीर्थ दर्शन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें वरिष्ठ स्वयंसेवक छनुभा पच्छेगाम सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। बनासकांठा प्रान्त के अंतर्गत थराद तहसील के कुभारा, लेडाऊ, ईढाटा गांवों में संपर्क यात्रा का आयोजन 21 मार्च को किया गया जिसमें प्रांतप्रमुख अजीतसिंह कुणघेर, थानसिंह लोरवाड़ा, भगवानसिंह वलादर, श्रवणसिंह वलादर सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित सम्मिलित हुए। इसी प्रकार भाल प्रांत में 21 मार्च को धंधुका राजपूत छात्रावास तथा पांची, साठिडा, खरड़, कोटडिया, चामा आदि गांवों में संपर्क यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रवीण सिंह धोलेरा, वीरमदेव सिंह धोलेरा, भागीरथ सिंह धोलेरा तथा जयपाल सिंह धोलेरा सम्मिलित रहे।