हीरक जयन्ती वर्ष – दूजोद, गोहड़ का तला, निम्बोड़ा, राणासर, ओसियां, कनकपुरा, दांतीवाड़ा, कोयल, निम्बी जोधा, डीडवाना तथा भिंयाड़ में कार्यक्रम सम्पन्न

हीरक जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में 7 से 13 अप्रैल तक अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। 11 अप्रैल को शेखावाटी प्रांत के दूजोद गांव में संघ तीर्थदर्शन का कार्यक्रम संघ के संचालन प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेण्यांकाबास की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रांतप्रमुख जुगराज सिंह जुलियासर के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मोहन सिंह दूजोद, पूर्ण सिंह दूजोद व डॉ. नेहा कंवर सोहड़ा ने भी संघ व समाज के प्रति अपने विचार रखे। इसी दिन चौहटन प्रान्त के गोहड़ का तला में संघ तीर्थदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रान्त प्रमुख उदय सिंह देदूसर सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चौहटन, गोहड़ का तला, बावड़ी, आगिनशाह का तला, शहीद का तला, देदूसर, आकोड़ा, दुधवा, गंगाला आदि स्थानों से समाजबन्धु सम्मिलित हुए। नागौर प्रान्त में भी 11 अप्रैल को निम्बोडा फांटा स्थित ग्रामीण स्वाभिमान संस्थान के सभागार में संघ तीर्थदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विक्रम सिंह ढींगसरी, जय सिंह सागु बड़ी, उगमसिंह गोकुल, सुरेंद्र सिंह तंवरा, नरेंद्र सिंह राजोद ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष रामधन जी पोटलिया को यथार्थ गीता भेंट की गई। बाड़मेर संभाग के गुड़ामालानी प्रान्त के राणासर गांव में भी 11 अप्रैल को संघ तीर्थदर्शन कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ स्वयंसेवक कमल सिंह जी गेहूं की उपस्थिति में हुआ। प्रान्तप्रमुख गणपतसिंह बूठ भी सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। इसी दिन जोधपुर संभाग के ओसियां प्रान्त का प्रान्तीय स्नेहमिलन राजपूत छात्रावास, ओसियां में संभागप्रमुख चंद्रवीर सिंह देणोक तथा प्रांतप्रमुख पदम सिंह ओसियां की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रान्त के सभी गांवों में हीरक जयन्ती के प्रचार प्रसार हेतु स्वयंसेवकों को दायित्व सौंपे गए। 11 अप्रैल को ही जयपुर के कनकपुरा स्थित मरुधर डिफेंस स्कूल में भी हीरक जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में स्नेहमिलन का आयोजन हुआ जिसमें संघ के केंद्रीय कार्यकारी गजेंद्र सिंह आऊ तथा संभाग प्रमुख राजेन्द्र सिंह बोबासर सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। गुजरात के बनासकांठा प्रान्त के अंतर्गत दांतीवाड़ा तहसील के विभिन्न गांवों में 7 अप्रैल तथा 12 अप्रैल को संपर्क यात्रा का आयोजन प्रांतप्रमुख अजीत सिंह कुनघेर तथा ईश्वर सिंह आरखी की उपस्थिति में किया गया। 7 अप्रैल को गुंदरी, सातासण और आकोली गांवों में तथा 12 अप्रैल को गोगुदरा, ओढवा तथा कोटड़ा गांवों में समाजबंधुओं से संपर्क करके हीरक जयन्ती के बारे में जानकारी दी गई। नागौर संभाग के लाडनूं सुजानगढ़ प्रांत के कोयल गांव में 12 अप्रैल को तथा निम्बी जोधा स्थित गढ़ परिसर में 7 अप्रैल को संघ तीर्थदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दोनों स्थानों पर प्रांतप्रमुख विक्रम सिंह ढींगसरी सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। नागौर संभाग में ही 8 अप्रैल को डीडवाना के सिंघाना गांव में भी संघ तीर्थदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें नीर सिंह सिंघाना, विक्रम सिंह ढींगसरी, जय सिंह सागु बड़ी, मोहन सिंह प्यावां तथा विनोद सिंह बरांगणा समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। इसी प्रकार 13 अप्रैल को शिव प्रान्त के भिंयाड़ गांव स्थित मातेश्वरी शाखा मैदान में सम्राट विक्रमादित्य स्मृति समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रान्त प्रमुख राजेन्द्र सिंह भिंयाड़ सहयोगियों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे।