हीरक जयन्ती वर्ष – मुंगेरिया, बावकान, काणेटी, रैथल, मोडासर, वासणा, खोडा, गरोडिया, गोधावी, चेखला, थराद, बावलियारी में कार्यक्रम सम्पन्न

संघ के हीरक जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के क्रम में 22-29 मार्च तक विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। 28 मार्च को बाड़मेर संभाग के शिव प्रान्त में संघ तीर्थदर्शन का कार्यक्रम मुंगेरिया गांव में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के केंद्रीय कार्यकारी देवी सिंह माडपुरा ने स्वधर्म पालन की महत्ता बताई। भवानी सिंह मुंगेरिया ने उपस्थित समाजबंधुओं को हीरक जयन्ती वर्ष तथा संघ तीर्थदर्शन अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान संभाग प्रमुख कृष्ण सिंह राणीगांव और प्रांतप्रमुख राजेन्द्र सिंह भिंयाड़ द्वितीय भी सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। मुंगेरिया के अलावा शिव, बाड़मेर, हरसाणी, झिंझनियाली, फतेहगढ़ आदि स्थानों के समाजबन्धु भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इसी प्रकार जोधपुर संभाग में शेरगढ़ प्रान्त में 22 मार्च को कार्ययोजना बैठक का आयोजन देवराज जी का मंदिर, बावकान तालाब, सेतरावा में किया गया। बैठक में संभागप्रमुख चंद्रवीर सिंह देणोक, प्रान्त प्रमुख भैरू सिंह बेलवा व हरि सिंह ढेलाणा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। देचू सरपंच भवानी सिंह, लाल सिंह बुड़किया, सौभाग्य सिंह आसरलाई, कान सिंह खियासरिया, आम सिंह सेखाला सहित अनेकों समाजबन्धु भी बैठक में उपस्थित रहे। मध्य गुजरात संभाग के अहमदाबाद ग्राम्य प्रांत में 29 मार्च को काणेटी गांव स्थित प्राथमिक शाला में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान हीरक जयन्ती वर्ष के अंतर्गत आयोजित हो रही गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा आगे के लिए कार्ययोजना बनाकर स्वयंसेवकों को दायित्व सौंपे गए। संभाग प्रमुख दीवानसिंह काणेटी और प्रांतप्रमुख जगतसिंह वलासना सहयोगियों सहित बैठक में उपस्थित रहे। गुजरात में ही साणंद तहसील के विभिन्न गांवों में संघ तीर्थदर्शन के कार्यक्रम रखे गए। 22 मार्च को रैथल गांव में संभाग प्रमुख दीवान सिंह काणेटी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 23 मार्च को मोडासर गांव स्थित श्री रामजी मंदिर में में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बटुक सिंह काणेटी सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। 24 मार्च को वासणा गांव में दरबारी डेली पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हितेंद्र सिंह खोडा उपस्थित रहे। 25 मार्च को खोडा गांव में आयोजित कार्यक्रम में रणजीतसिंह वासणा ने उपस्थित समाजबंधुओं को हीरक जयन्ती वर्ष की जानकारी दी। 26 मार्च को गरोडिया गांव स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में बटुक सिंह काणेटी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 27 मार्च को गोधावी गांव में तथा 28 मार्च को चेखला गांव में तीर्थदर्शन कार्यक्रम रखा गया जिसमें अरविंद सिंह काणेटी व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। बनासकांठा प्रान्त में थराद तहसील के भोरडू, उदराणा, राह, डुवा, ऊटवेलिया गांवों में 28 मार्च को संपर्क यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रांतप्रमुख अजीत सिंह कुनघेर तथा सिद्धराज सिंह पीलूड़ा, अरविंदसिंह नारोली, शैलसिंह वलादर, गजेंद्र सिंह नारोली आदि सहयोगी उपस्थित रहे। भाल प्रान्त के अंतर्गत बावलियारी गांव में भी संघ तीर्थदर्शन कार्यक्रम 25 मार्च को आयोजित हुआ जिसमें वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रवीण सिंह धोलेरा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे।