1 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रमों के समाचार
हीरक जयंती कार्यक्रम की तैयारियों हेतु 1 दिसंबर को नागौर संभाग में लाडनूं व डीडवाना मंडल के लगभग 20 गांवों में जनसंपर्क किया गया। इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया। एक टीम में जय सिंह सागूबड़ी, गोपाल सिंह सिंघाना, अश्वत्थ सिंह, भरत सिंह तथा दूसरी टीम में करण सिंह खानडी, धर्मपाल सिंह बरड़वा, बलवीर सिंह बरड़वा ने संपर्क किया। जालौर संभाग में सांचौर प्रांत में अचलपुर, सुथाना, दांतियाँ, बावरला, डडूसन, डभाल, पहाड़पुरा, बिछावाड़ी आदि गांवों में संपर्क अभियान चलाकर पीले चावल बांट कर हीरक जयंती समारोह में आने का न्योता दिया गया। हीरक जयंती संदेश यात्रा अपने दसवें दिन पिलानी से यज्ञ के पश्चात रवाना हुई तथा खुडानिया, आलमपुरा, इस्माइलपुर, चिड़ावा, सुल्ताना कालीपहाड़ी, जयपहाड़ी, बगड़ होते हुए झुंझुनू पहुंची। यहां से घोड़ीवारा, नवलगढ़, झाझड, गोठड़ा, बसावा, बाववा, चैनगढ़, मोहनवाड़ी, खिरोंड, तारपुरा, सिंघासन, पिपराली होते हुए सीकर पहुंची। यहां से दूजोद होकर संदेश यात्रा नाथावतपुरा में पहुंची जहां दुर्गा महिला संस्थान की बालिकाओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। गुजरात में अहमदाबाद ग्रामीण प्रान्त, साणंद शहर और साणंद तहसील के राजपूत समाज के 21 गांवों में हीरक जयंती संदेश यात्रा (बाइक रैली) का आयोजन श्री राजपूत विकास संघ - साणंद के सहयोग से 1 दिसंबर को किया गया। बाइक रैली का आयोजन दो चरणों में हुआ। पहले चरण में बाइक रैली चेखला, गरोडीया, गोधावी, काणेटी, सनाथल, रतनपुरा, कोलट, मोटी देवती, मोरैया, पलवाडा, मोडासर तथा पिंपण गांवों में पहुंची तथा दूसरे चरण में विंछिया, कुंडल, रेथल, ददुका, बकराणा, खोरज, खोड़ा, इयावा, वासणा व साणंद शहर में संपर्क किया गया। साणंद वाघेला बोर्डिंग में संदेश यात्रा का समापन किया गया। #भव्य_हीरक_जयन्ती_समारोह #ShriKYS