13 से 16 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्रमों के समाचार
22 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे हीरक जयंती महोत्सव की तैयारियों हेतु बैठकों व संपर्क यात्राओं की श्रृंखला में 13 से 16 दिसंबर तक विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। 13 दिसंबर को भदेसर तहसील के बुधपुरा, रकमपुरा, खोखरिया खेड़ी, चेना खेड़ा, कास्या, गुढा, नरधारी आदि क्षेत्रों से भागीदारी को लेकर चेना खेड़ा में बैठक रखी गई। मकराना तहसील के रायथलिया, आसरवा, नगवाडा, लोरोली, धीजपुरा, जिवादिया, नावद, इन्दौखा, दीपनगर, गोठडी, बिणजारी, राणीगांव, खारडिया, मनाणी आदि गांवों में सम्पर्क किया गया। नावां क्षेत्र में भगवानपुरा, बरजन, मीण्डा, देवली में संपर्क किया गया। अजमेर में पृथ्वीराज पुरी, शालीमार कॉलोनी, आदर्श नगर में सम्पर्क किया गया। अलाम्बू, साकरिया, पिपलाज, कादेड़ा, भराई, कजोड़िया में भी सम्पर्क बैठकें आयोजित हुई। नोखा प्रान्त में उडसर, कुरजां, मेउसर, मेहरामसर, सिनियाला, बेरासर, काकड़ा, हिमटसर, तालवा, खिचियासर, मियांसर, बिरमसर, रायसर, दासनु आदि गाँवों में संपर्क कर हीरक जयंती समारोह हेतु आमंत्रण दिया गया। फतेहपुर तहसील के गांव सदीनसर, डाबड़ी, दिनवा लाडखानी, गोडपुरा, हिरना व गारिंडा में भी संपर्क किया गया। कोटडी खुर्द में भी तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। प्रतापगढ़ के दलोट में भी संपर्क किया गया। 14 दिसंबर को जालोर संभाग में तखतगढ़ से जालोर तक हीरक जयन्ती संदेश यात्रा व दुपहिया वाहन रैली का आयोजन हुआ। उदयपुर स्थित भूपाल नोबल्स कॉलेज में भी बैठक का आयोजन हुआ। निम्बाहेड़ा स्थित राजपूत छात्रावास में भी बैठक हुई। नोखा प्रान्त में गजसुखदेसर, बिलनियासर, मुंदड, मैनसर, बगसेउ, थावरिया, गुंदुसर, जैसलसर, धुपालिया, आणखीसर आदि गाँवों में संपर्क किया गया। मकराना तहसील के जाखली, चावण्डिया, कालवा, सबलपुर, मामडोली, लाडोली, सिरसु, निम्बडी, मोरेड, कोलाडुंगरी, गुणावती, श्री पृथ्वीराज चौहान राजपूत सभा भवन मकराना में संपर्क बैठकें रखी गई। सीकर स्थित श्री कल्याण राजपूत छात्रावास में भी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें केंद्रीय कार्यकारी रेवन्त सिंह पाटोदा व सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रेम सिंह बाजोर सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। देवली में भी बैठक हुई। कुराबड़ स्थित हनुमान वाटिका में भी बैठक रखी गई जिसमें संभागप्रमुख भंवर सिंह बेमला उपस्थित रहे। जयपुर की कोटपूतली तहसील के नारेहड़ा गांव में तंवरावाटी क्षेत्र के समाजबंधुओं की बैठक आयोजित हुई जिसमें राव राजेन्द्र सिंह समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। खौकर, खौह, बहडखौह, सिन्दुकी में भी संपर्क किया गया। लाडनूँ सुजानगढ़ प्रांत के सुजानगढ़ मंडल के ठरडा, बोबासर, हेमासर, मलसीसर, लालपुरा, चारिया, बामणिया, खुड़ी, राजियासर, हरासर, देवाणी, रामपुरा, गुलेरिया आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया। जमवा रामगढ़ में भी बैठक हुई। 15 दिसंबर को अलवर प्रान्त के कोटपूतली क्षेत्र के बानसूर में बैठक रखी गई जिसमें बानसूर , ज्ञानपुरा, गिरुड़ी, छतरपुरा, नवलपुरा, मोती सिंह की ढाणी, सरदार सिंह जी ढाणी, गीदाजी की ढाणी, बासना, बिसालु, तलुन्दी का मोड़, बागावाली , आलमपुर, रसनाली, बुटेरी, नारायणपुर, बसई, चैनपुरा, कोथल, इंद्राडा आदि गांवों के समाजबंधु सम्मिलित हुए। संभागप्रमुख मदन सिंह बामणिया सहयोगियों सहित उपिस्थत रहे। चित्तौड़गढ़ के राशमी में बैठक आयोजित हुई। बायतु प्रान्त के गिड़ा मंडल के उत्तरणी व सण्तरा गांवों में संपर्क किया गया। डेगाना तहसील के चांदारूण, मिठङिया, किरोदा, कुतियासनी, जाखेड़ा, मांजी, शेखावतो की ढाणी, कवाल, चरड़ास, चुआ, चुई, बामणा, चौसली आदि गांवों में संपर्क किया गया। नोखा प्रान्त के कूदसु, उदासर, पांचू, नाथूसर, धरनोक, कुंभासर, ढिंगसरी, पीथरासर, जाँगलू, जेगला, पारवा, भामटसर आदि गाँवो में संपर्क करके हीरक जयन्ती समारोह का निमंत्रण दिया गया। 16 दिसंबर को शिव क्षेत्र के भिंयाड़, चोचरा, आरंग, उण्डू, मौखाब, झाख, नागड़दा, विरधसिंह की ढाणी, निम्बला में पीले चावल बांटकर हीरक जयन्ती समारोह में आने का निमंत्रण दिया गया। वरिष्ठ स्वयंसेवक देवी सिंह माडपुरा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जोधपुर में बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में बैठक रखी गई जिसमें संभागप्रमुख चन्द्रवीर सिंह देणोक सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जोधपुर शहर प्रान्त के नांदड़ी मंडल में राजेन्द्र नगर व लक्ष्मण नगर में मातृशक्ति की दो बैठकें सम्पन्न हुई। 16 दिसम्बर को कोलायत प्रान्त के भोलासर, हाडला रावलोतान, हाडला भाटियान, झाझु, सियाणा, नेनिया, बाला, खारा, नांदडा, खजोड़ा, भेलू, खिंदासर, खिखानिया, मियाकोर आदि गाँवो में सम्पर्क किया गया। धोद विधान सभा के गाँव पेवा, मुकुन्दपुरा, मूण्डवाङा जाचास, भीखणवासी, बाडलवास, भगतपुरा, सामी, सांगलिया, खानङी , प्रतापपुरा, चिङासरा, भीमा, जाना, मंगरासी, चन्द्रसिंहपुरा, लोसल छोटी, भीराणा, राजपुरा आदि गांवो में जनसंपर्क किया गया। सुजानगढ़ मंडल के मींगणा, लोढ़सर, पार्वतीसर, सालासर, भांगीवाद, शोभासर, खारिया, न्यामा, खारिया, स्यानण, मालासी, ढाकीवास, तोलियासर, भानीसरिया आदि गांवों में जनसंपर्क करके हीरक जयन्ती का निमंत्रण दिया गया। पनावङा, कोलू व अकदड़ा में संपर्क यात्रा का आयोजन हुआ।