जालोर एवं बीकानेर में स्नेहमिलन व कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

इस सप्ताहांत में जालोर व बीकानेर में स्वयंसेवको के स्नेहमिलन संपन्न हुए। जालोर संभाग के स्वयंसेवको का स्नेहमिलन कार्यक्रम 25.11.17 को जालोर शहर में श्री गणपत सिंह भवराणी के आवास पर सम्पन्न हुआ। केन्द्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह जी रणधा की उपस्थिति में सम्पन्न स्नेहमिलन के दौरान संभाग में पिछले छह माह में हुए संघ-कार्य की समीक्षा की गई तथा 25 दिसम्बर से जालोर में आयोजित होने वाले माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर की संख्या हेतु दायित्व सौंपे गए। संघ स्थापना दिवस, पूज्य श्री तनसिंह जी की पुण्यतिथि पर संभाग में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। कर्मचारी प्रकोष्ठ,जालोर द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों हेतु कॉउंसलिंग रखने का निर्णय हुआ तथा इसके लिए 31 दिसम्बर की तारीख निश्चित की गई। बीकानेर स्थित संघ कार्यालय नारायण निकेतन में भी 25.11.17 को स्नेहमिलन कार्यक्रम केन्द्रीय कार्यकारी गजेन्द्र सिंह जी आऊ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान दिसम्बर में लगने वाले बालिका शिविर व माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर की तैयारी व व्यवस्था सम्बन्धित चर्चा हुई। बीकानेर में संघ स्थापना दिवस बडे स्तर पर मनाने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। इन सभी कार्यों के लिए विभिन्न स्वयंसेवकों को दायित्व सौंपे गए। नोखा, कोलायत, डूंगरगढ, पूगल क्षेत्र में स्नेहमिलन की भी योजना बनाई गई। स्नेहभोज की व्यवस्था हणवंत सिंह आशापुरा द्वारा रखी गई। 26.11.17 को नारायण निकेतन में ही कर्मचारी प्रकोष्ठ, बीकानेर की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कर्मचारी प्रकोष्ठ के केंद्रीय समन्वयक श्री कृष्ण सिंह राणीगांव एवं केंद्रीय कार्यकारी रेवन्त सिंह पाटोदा भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान नए सदस्य बनाने के लिए स्वयंसेवको को विभागवार दायित्व सौंपे गए। आगामी जनवरी में प्रशासनिक सेवाओं की तयारी कर रहे समाज के युवाओं के लिए एक दिन की कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय हुआ, जिसका दायित्व श्री जोरावर सिंह (अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा) ने लिया।