2 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रमों व संदेश यात्रा के समाचार
हीरक जयन्ती समारोह की पूर्व तैयारी हेतु आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में 2 दिसंबर को संघ के केंद्रीय कार्यालय संघशक्ति में समाज के अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज की विभिन्न संस्थाओं से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम में सहयोग देने की बात कही एंव जयपुर आने वाले मेहमानों की मेजबानी का जिम्मा लिया। केंद्रीय कार्यकारी गजेंद्र सिंह आऊ व जयपुर सम्भाग प्रमुख राजेन्द्र सिंह बोबासर स्वयंसेवकों सहित बैठक में उपस्थित रहे। 2 दिसंबर को हीरक जयंती समारोह के प्रचार-प्रसार हेतु जोबनेर मण्डल के जोबनेर, ढीण्ढा, चान्दसिंहपुरा, माल्यावास, पीपली का बास, रेनवाल, रामजीपुरा कलां, रामजीपुरा खुर्द, भोजपुरा गांवों में श्याम सिंह चिरनोटिया, विक्रम सिंह सिंघाना व जितेंद्र सिंह सिसरवादा की टीम द्वारा सम्पर्क किया गया। जयपुर में संभाग के स्वयंसेवकों की बैठक भी आयोजित हुई जिसमें हीरक जयन्ती संदेश यात्रा के जयपुर में स्वागत की रूपरेखा तय की गई। जयपुर के खातीपुरा स्थित जसवंत नगर, चांद बिहारी नगर, सुंदर नगर आदि कई क्षेत्रो में जन सम्पर्क किया गया।झोटवाड़ा क्षेत्र में भी सघन जनसंपर्क किया गया। सांचौर रानीवाड़ा प्रान्त प्रमुख महेन्द्र सिंह कारोला ने सहयोगियों के साथ हरियाली, डांगरा, चौरा, बिजरोल, मूली, निम्बाऊ, देवड़ा गाँवो में बैठक कर हीरक जयंती समारोह में आने का न्योता दिया। हीरक जयन्ती संदेश यात्रा अपने ग्यारहवें दिन सीकर से रवाना होकर परडोली, खाखोली, सेवा, सेवद, टाटनवां, बिजासी,अनोखी, जस्सूपुरा, सुजानपुरा, शाहपुरा होते हुए लाडनूं सुजानगढ़ प्रांत में डीडवाना मंडल क्षेत्र में पहुंची जहां स्थान-स्थान पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। नागौर में संदेश यात्रा का प्रवेश दयालपुरा से हुआ, जहां से ललासरी होते हुए यात्रा डीडवाना पहुंची जहां विभिन्न समुदाय के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। यहां से यात्रा राजपूत सभा भवन पहुंची जहां समाज के सम्मानित बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया। यहां भोजन के पश्चात संदेश यात्रा बरागंना, सिंगरावट, बरड़वा, खोजास, गांवडी, तोषिणा, आसरवा, नगवाडा, लोरोली, मनाना, कालवा, चावण्डिया, जाखली, जूसरी, बरवाली, बुडसु, बरवाला, रुपपुरा होती हुई कुचामनसिटी पहुंची जहाँ संभागीय कार्यालय आयुवान निकेतन में रात्रि विश्राम किया। #भव्य_हीरक_जयन्ती_समारोह #shrikys