29 नवंबर की संपर्क बैठक व यात्राओं के समाचार

हीरक जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर बैठकों व संपर्क यात्राओं का क्रम निरंतर जारी है। 29 नवंबर को दिल्ली एनसीआर प्रांत में पुरानी दिल्ली मंडल के शास्त्री नगर में नारायण शाखा मैदान में संपर्क बैठक का आयोजन हुआ जिसमें शाखा के स्वयंसेवकों व शास्त्री नगर में रहने वाले प्रवासी बंधुओं ने भाग लिया। कुचामन स्थित आयुवान निकेतन में भी एक बैठक आयोजित हुई जिसमें हीरक जयंती संदेश यात्रा के स्वागत पर चर्चा की गई। झालावाड़ और बारां में भी जयंती समारोह की तैयारी हेतु बैठक आयोजित हुई। जोधपुर में डिगाडी मैदान में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें प्रांत प्रमुख भरत पाल सिंह दासपा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जालौर में भाद्राजून गढ़ में तैयारी हेतु बैठक आयोजित हुई जिसमें करण सिंह भाद्राजून ने सभी से हीरक जयंती समारोह में पहुंचने का आह्वान किया। संभाग प्रमुख अर्जुन सिंह देलदरी सहयोगियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जालौर में आहोर के बाला में व सराणा स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर में भी बैठकों का आयोजन हुआ जिनमें गणपत सिंह भँवरानी सहयोगियों सहित सम्मिलित हुए। बायतु प्रांत में गिड़ा व चिड़िया मंडल के मलवा, उतरती, जाजवा व चिड़िया गांवों में संपर्क बैठकें आयोजित हुई। बैठक के पश्चात चिड़िया में बाइक रैली भी निकाली गई। 29 नवंबर को हीरक जयंती संदेश यात्रा पुंदलसर से रवाना होकर धर्मास, नोसरिया, बरजांगसर होते हुए लाडनूं सुजानगढ़ प्रांत में पहुंची यहां से सोनियासर, रेड़ा, साजनसर, तेहनदेसर, ईंयारा, बंबु, सांडवा, बीदासर एवं ढढेरू में से होते हुए चूरु प्रांत में प्रविष्ट हुई। बिदासर में प्रांत प्रमुख विक्रम सिंह ढींगसरी ने सहयोगियों के साथ मिलकर यात्रा का स्वागत किया। यहां से आलसर, परसनेऊ, राजलदेसर, भरपालसर पायली, रतनगढ़, लुंछ, सांगासर, भींचरी, कुसुमदेसर, फ्रांसा, छाबड़ी खारी, कादिया, ठठावता तथा बिरमसर होते हुए रोलसाहबसर पहुंची। सभी स्थानों पर समाजबंधुओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया तथा बैठकर आयोजित करके हीरक जयंती कार्यक्रम हेतु कार्य योजना बनाई गई।