30 नवंबर को आयोजित सम्पर्क बैठकों व यात्राओं के समाचार

हीरक जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर बैठकों व संपर्क यात्राओं के क्रम में 30 नवंबर को भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। नागौर में अमर राजपूत छात्रावास में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें हीरक जयंती समारोह के लिए नागौर शहर और आसपास के गांवों में संपर्क हेतु टीमों का गठन किया गया। नागौर में मातृशक्ति की बैठक भी श्री राजपूत कॉलोनी में आयोजित हुई जिसमें संभाग प्रमुख शिंभू सिंह आसरवा उपस्थित रहे। दोनों कार्यक्रमों में हीरक जयंती के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। चुरू जिले के तोगावास में भी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें ग्रामवासियों ने हीरक जयंती की तैयारियों हेतु एक कोर कमेटी का गठन किया। गुजरात में भाल प्रांत के पांची व संधिड़ा गांव में भी संपर्क बैठकों का आयोजन हुआ। बायतु प्रांत में हीरक जयंती समारोह को लेकर प्रांत प्रमुख मूल सिंह चांदेसरा व सहयोगियों द्वारा बाइक संदेश यात्रा दल के रूप में बायतु व चिड़िया मंडल के चांदेसरा, पुराना गांव बायतु, अकदड़ा, कानोड़, पूनियों का तला व सवाऊ आदि गांवों में संपर्क किया गया। नागौर संभाग के लाडनूं सुजानगढ़ प्रांत के डीडवाना मंडल में हीरक जयंती समारोह के लिए पीले चावल बांटकर क्षेत्र के गांवों में संपर्क किया गया एवं टीमें गठित की गई। हीरक जयंती संदेश यात्रा अपने नौवें दिन 30 नवंबर को प्रातः रोलसाहबसर से रवाना होकर फतेहपुर,गारिंडा, छिछास, लक्ष्मणगढ़, दिसनाउ, मुकुंदगढ़, चूड़ी, दीनवा, मंडावा, मोजास, टोडरवास, कोल्याली, पाटोदा, टाई, गांगियासर निराधनु, डाबड़ी, मंडेला व झेरली गांवों में होते हुए पिलानी पहुंची। #भव्य_हीरक_जयन्ती_समारोह #ShriKYS