4 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रमों के समाचार

हीरक जयंती की तैयारियों हेतु विभिन्न स्थानों पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में पूर्वी राजस्थान संभाग के दौसा प्रान्त के अंतर्गत करौली जिले के नादौती स्थित रामलला मंदिर में नादौती राजपूत समाज की बैठक 4 दिसंबर को आयोजित हुई। दौसा प्रांत के सवाई माधोपुर जिले के छावा गांव स्थित भोमिया जी मंदिर में भी इसी दिन बैठक संपन्न हुई। दोनों बैठकों में संभाग प्रमुख मदन सिंह बामण्या सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। पूर्वी राजस्थान संभाग में ही 4 दिसम्बर को अलवर जिले की टीम द्वारा हीरक जयंती के प्रचार प्रसार के लिए नीमराना, मुंडावर तहसील के बर्डोद, कोलीला आदि गांवों में संपर्क किया गया। जोधपुर के भोपालगढ़ में तैयारी बैठक केंद्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह रणधा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। लक्ष्मण नगर में आयोजित तैयारी बैठक में उम्मेद सिंह सेतरावा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। नागौर में जायल के श्री राजपूत सभा भवन में भी हीरक जयंती की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन हुआ जिसमें प्रांत प्रमुख उगम सिंह गोकुल सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। बाड़मेर संभाग में गडरा रोड प्रांत के तिबानियार, जानसिंह की बेरी, फोगेरा, दुधोड़ा, ताणु रावजी, हरसाणी, गोरडिया, मगरा, तुड़बी, उगेरी, गिराब आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। वरिष्ठ स्वयंसेवक भवानी सिंह मुंगेरिया ने सहयोगियों के साथ मिलकर सभी ग्राम वासियों को हीरक जयंती समारोह में आने का न्योता दिया। धोद विधानसभा की बैठक 4 दिसंबर को सीकर स्थित श्री दुर्गा महिला विकास संस्थान के प्रांगण में आयोजित हुई। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में हीरक जयंती के प्रचार प्रसार हेतु चार टीमों का गठन किया गया। राजपूत छात्रावास, पादरु में पादरु मण्डल के समाज बंधुओं की बैठक संभाग प्रमुख मूल सिंह काठाड़ी के सानिध्य में आयोजित हुई। जिसमें हीरक जयंती समारोह के लिए पादरु से दो बसें तय की गई व घर-घर प्रचार प्रसार कर पीले चावल बांटने का निश्चय किया गया। बायतू प्रांत के नोसर मंडल के नोसर, सण्पा, सेवनियाला व सोमेसरा में हीरक जयंती समारोह हेतु पीले चावल देकर ग्रामवासियों को आमंत्रित किया गया। लाडनूं सुजानगढ़ प्रांत में डीडवाना मंडल में आज भी 4 दिसंबर को बुडौद, आगुंता, लोरोली, सागुबड़ी, रणसीसर जोधा, बांठड़ी, छोटी खाटू, कोनियाड़ा, खुड़ी, भवाद, कुडौली, मंडूकरा, पीड़वा, बगतपुरा, सानिया आदि गांवों में संपर्क करके ग्राम स्तरीय दलों का गठन कर दायित्व सौंपे गए। बीकानेर संभाग में संभागप्रमुख रेवंत सिंह जाखासर के नेतृत्व में एक संपर्क दल द्वारा बेलासर, रायसर, पनपाल सर, गुसाईसर, पेमासर, उदासर गांवों में जनसंपर्क सभाओं का आयोजन कर क्षत्रिय बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में हीरक जयंती समारोह जयपुर में सहभागी बनने का आह्वान किया गया। #भव्य_हीरक_जयन्ती_समारोह #shrikys