5 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रमों के समाचार

हीरक जयन्ती समारोह की तैयारियों हेतु संपर्क कार्यक्रमों व बैठकों के क्रम में 5 दिसंबर को अजमेर के राजपूत छात्रावास में आयोजित शहीद स्वर्गीय मेजर शैतान सिंह जी भाटी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हीरक जयंती कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र राठौड़, आरपीएससी अजमेर के चेयरमैन शिव सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह रलावता, राधेश्याम तंवर और आईपीएस भंवर सिंह सहित अनेकों गणमान्य समाजबंधु उपस्थित रहे। कच्छ काठियावाड़ गुजरात गरासिया एसोसिएशन के द्वारा 5 दिसंबर को हीरक जयंती के निमित्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रमुख ध्रुवकुमार सिंह, प्रवीणसिंह शोलिया, गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री किरीटसिंह राणा, शक्तिसिंह कोटडा नायानी, राजकोट स्टेट के मांधाता सिंह, वरिष्ठ स्वयंसेवक बलवंतसिंह पांची और संघ के केंद्रीय कार्यकारी महेंद्रसिंह पांची सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। सौराष्ट्र कच्छ संभाग में जामनगर प्रांत में जामनगर जिला राजपूत क्षत्रिय समाज के सहयोग से हीरक जयंती के निमित्त 5 दिसंबर को तीन कार्यक्रम हुए। एक कार्यक्रम कुमार छात्रावास में और कन्या छात्रालय में दो कार्यक्रम हुए। केंद्रीय कार्यकारी महेंद्रसिंह पांची सहयोगियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। भूचर मोरी मैदान में गुजरात युवा राजपूत संघ द्वारा हीरक जयन्ती हेतु बैठक रखी गई। हीरक जयन्ती के प्रचार प्रसार हेतु जोधपुर के नादडी़ मण्डल में आह्वान रैली शिकारगढ, तिरुपति विहार से रवाना होकर सैनिक पुरी में जगदम्बा मंदिर, राजेंद्र नगर होते हुए तनायन कार्यालय पहुंची। यहां से ओम नगर कालोनी स्थित जोगमाया मंदिर परिसर पहुंचकर पूज्य श्री तन सिंह जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके यात्रा का विसर्जन किया गया। संभाग के ओसियां में तैयारी बैठक वरिष्ठ स्वयंसेवक नारायण सिंह माणकलाव व संभाग प्रमुख चन्द्रवीर सिंह देणोक के सानिध्य में सम्पन्न हुई। चामू मंडल की बैठक वरिष्ठ स्वयंसेवक हरि सिंह ढेलाणा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। 5 दिसंबर को ही मेड़ता, डेगाना, रिया और भैरुंदा पंचायत समिति की हीरक जयंती हेतु प्रतिनिधि बैठक श्री चारभुजा छात्रावास मेड़ता में आयोजित हुई जिसमें छात्रावास के अध्यक्ष दलीप सिंह बच्छवारी, पूर्व प्रधान भंवर सिंह, शिवप्रताप सिंह ईडवा, पन्नै सिंह, छोटु सिंह, नारायण सिंह गोटन, जितेन्द्र सिंह आकेली हनुमान सिंह रासलियावास, नरपत सिंह सहित अनेकों समाजबंधु उपस्थित रहे। सीकर जिले की फतेहपुर व लोसल विधानसभा क्षेत्रों की बैठक भी 5 दिसंबर को संपन्न हुई। फतेहपुर में आयोजित बैठक में उम्मेद सिंह करीरी, राजपूत सभा फतेहपुर के अध्यक्ष अमर सिंह दिनवा, अरविंद सिंह कोटिया, कुबेर सिंह कारंगा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। लोसल में मधुबन होटल, धोद रोड में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें प्रांत प्रमुख जुगराज सिंह जुलियासर सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। इस दौरान दोनों विधानसभा क्षेत्र से हीरक जयंती समारोह में अधिकतम लोगों को सम्मिलित करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई व दायित्व सौंपे गए। बीकानेर में सरदारशहर स्थित श्री करणी राजपूत छात्रावास में पूर्व प्रधान भीखमसिंह राजासर की उपस्थिति में राजपूत समाज की बैठक आयोजित हुई जिसमें 22 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित श्री क्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयंती वर्ष समारोह में अधिकतम संख्या में भागेदारी सुनिश्चत करने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में चूरू के प्रांत प्रमुख राजेन्द्रसिंह आलसर सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। तहसील क्षेत्र मे जनसंपर्क कार्यक्रम निश्चित कर प्रचार-प्रसार के लिए टीमों का गठन कर कार्यभार सौंपा गया। हीरक जयंती समारोह के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। बालोतरा के श्री दुर्गादास राजपूत छात्रावास में भी तैयारी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सम्भाग प्रमुख मूल सिंह काठाड़ी व प्रान्तप्रमुख राण सिंह टापरा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। हीरक जयंती समारोह में उदयपुर से भी अधिक संख्या में समाजबंधु पंहुचे इसके लिए सेमारी और सलुम्बर में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेमारी में कर्नल केसर सिंह सेमारी, भँवर सिंह चन्दौड़ा, कालु सिंह चन्दौड़ा, रविराज सिंह मेड़ी, डाॅ कमल सिंह बेमला ने अपने विचार रखे। सलुम्बर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संभाग प्रमुख भँवर सिंह बेमला ने सभी से अधिकाधिक संख्या में जयपुर पंहुचने का आह्वान किया। 5 दिसम्बर को अलवर जिले की टीम ने हीरक जयंती के प्रचार प्रसार के लिए नीमराना स्थित ज्ञानीनाथ जी के आश्रम में बैठक आयोजित की जिसमें नीमराणा, बहरोड़, मुंडावर के अलावा हरियाणा के बवाल, शाहजहांपुर के गांवों के राजपूत प्रतिनिधयों ने भाग लिया। जयपुर के संभाग प्रमुख राजेन्द्र सिंह जी बोबासर ने क्षत्रिय युवक संघ व हीरक जयंती महोत्सव के बारे में बताया। राज सिंह नंगली बलाई ने भी अपने विचार रखे। करौली जिले में तहसील मंडरायल करौली राजपूत समाज की बैठक 5 दिसंबर 2021 को शाम 4 बजे मंडरायल में आयोजित हुई। बैठक मे पूर्वी राजस्थान संभाग प्रमुख मदन सिंह बामण्या सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। कुचामन तहसील के गणमान्य सजातीय बंधुओं की एक बैठक संभागीय कार्यालय आयुवान निकेतन, कुचामन सिटी में संपन्न हुई जिसमें कुचामन क्षेत्र में हीरक जयंती का संदेश घर घर पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई। उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले में श्री अंबिका बाणेश्वरी राजपूत छात्रावास में भी एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें संभाग प्रमुख ब्रजराज सिंह खारड़ा व प्रांतप्रमुख दिग्विजय सिंह लांबापारडा उपस्थित रहे। रश्मि कमर रामदेरिया ने मातृशक्ति से हीरक जयन्ती समारोह में अधिकाधिक सहभागिता निभाने का आह्वान किया। मालपुरा के अजमेर रोड स्थित राजपूत छात्रावास में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें वरिष्ठ स्वयंसेवक भवानी सिंह मुंगेरिया तथा राजपूत सभा इकाई अध्यक्ष धन सिंह राजावत समाज बंधुओं सहित उपस्थित रहे। बीकानेर के बज्जू क्षेत्र में बिकमपुर, चारणवाला, नारायणसर, भडल, गोगडीयावाला, 50 व 54 RD, नखत सिंह पुरा, रणजीतपुरा, रावलोतो का बैरा, राववाला, 7 ADY में स्वयंसेवकों ने सम्पर्क यात्रा निकाल कर हीरक जयंती समारोह में शामिल होने का न्यौता पीले चावल बांटकर दिया। नोखा नगर में भी बैठक हुई जिसमें 3 बसों के द्वारा जयपुर पहुंचना तय हुआ। लाडनूं सुजानगढ़ प्रांत में डीडवाना मंडल में रूंवा, खुनखुना, खरेश, खोजास, गांवड़ी, तोषिणा, थेबड़ी, आकोदा, डसाणा, बेगसर आदि गांवों में संपर्क करके हर गांव की टीम बनाई गई। बीदासर मंडल में परावा, गेडाप, गुन्दुसर, करेजडा आदि 10 गांवों में संपर्क किया गया। #भव्य_हीरक_जयन्ती_समारोह #shrikys