7 से 12 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्रमों के समाचार

हीरक जयन्ती महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठकों व संपर्क यात्राओं की श्रृंखला निरंतर जारी है। इसी क्रम में 7 दिसंबर को दौसा प्रांत में करौली में हीरक जयंती की तैयारियों हेतु बैठक आयोजित हुई। नीमकाथाना के श्री राजपूत प्रताप छात्रावास में भी बैठक हुई जिसमें हीरक जयंती के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। शेरगढ़ प्रान्त के बालेसर, सेखाला, शेरगढ़ व चामू मंडल के स्वयंसेवकों व सहयोगियों की बैठक बाड़ी का थान, बालेसर में संपन्न हुई। पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ बैठक में उपस्थित रहे। लाडनूं सुजानगढ़ प्रांत में डीडवाना मंडल में निम्बी कला, कुड़ली, डिकावा, बरांगना, सिंगरावट कलां, जेवलियाबास, सिंगरावट खूर्द, गोदरास, रामसिंहपुर, कोलिया, प्यावा आदि गांवों में संपर्क किया गया। बिदासर मण्डल के घिट्याल, पालश, सारंगसर, लुहारा, साण्डवा, बम्बू, तेहनदेसर, रेडा, कातर, कान्दलसर, बाडसर, लालगढ़, जोगलसर, नोडिया आदि गांवों में समाजबंधुओं से सम्पर्क किया गया। श्री दिग्विजय सिंह राजपूत कन्या छात्रालय और कुमार छात्रालय लिमडी में भी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें केंद्रीय कार्यकारी महेंद्र सिंह पांची सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। श्री कोलायत जी की राजपूत धर्मशाला में कोलायत तहसील के समाजबंधुओं की बैठक आयोजित हुई। भदेसर तहसील क्षेत्र की तैयारी एवं समीक्षा बैठक आसावरा माताजी स्थित 'भवानी क्षत्रिय धर्मशाला' में संपन्न हुई। बीकानेर संभाग के श्री डुंगरगढ़ प्रांत में सम्पर्क यात्रा आयोजित हुई जिसमें गुसाइसर, इंडपालसर बास हिरावतान, इंडपालसर बड़ा, धर्मास, मिंग्सरिया, नोसरिया, बाडेला, बरजांगसर में संपर्क किया गया। बस्सी तहसील की बैठक केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। सरदारशहर (चुरू) क्षेत्र के डालमाण, फोगा, जोरावर पुरा , मेलुसर, नैणासर गांवों में कर्नल शिशुपाल सिंह पंवार (सेवानिवृत) जैतासर व सहयोगियों द्वारा संपर्क किया गया। महाराष्ट्र संभाग के पुणे प्रांत के पिंपरी-चिंचवड मंडल की बैठक राजस्थान राजपूत समाज संस्था दुर्गा माता मंदिर निगडी में आयोजित की गई। 8 दिसंबर को सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक लक्ष्मी पैलेस होटल लक्ष्मणगढ़ में आयोजित की गई। दौसा प्रांत के धौलपुर जिले में स्थित राजपूत छात्रावास में भी बैठक का आयोजन हुआ। अजमेर के परबतपुरा स्थित अंबे श्री कॉलोनी, विज्ञान नगर में व केकड़ी शहर में भी संपर्क अभियान चलाया गया। खरेड़ा, विशाला व बापिणी में भी बैठक का आयोजन हुआ। कोटा के गोविंद नगर में भी बैठक का आयोजन हुआ। नोखा क्षेत्र के कवलीसर, दावा, सीलवा, भादला, शोभाणा, बूंगड़ी, हंसासर आदि गाँवो में संपर्क यात्रा की गई। जोधपुर के देचू में भी तैयारी बैठक हुई। लाडनूं सुजानगढ़ प्रांत में बीदासर मंडल में हेमासर, डूंगरास, बिरंगा, सारोठिया, खारा, जीली, तेलाप, ज्याक, आसरासर, सडू आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया। मध्य गुजरात संभाग में काणेटी गांव स्थित दरबार समाजवाड़ी में कार्ययोजना बैठक हुई। जयपुर की ग्राम पंचायत कुड़ियों का बास और जोरपुरा सुंदरियावास गजराज सिंह सुंदरियावास ने साथियों के साथ मिलकर हीरक जयंती हेतु संपर्क किया। 9 दिसंबर को दौसा प्रांत में भरतपुर जिले के रूपवास में तथा राजपूत सभा भवन में राजपूत समाज की दो बैठकें आयोजित हुई। धुवालिया, जूनिया, खनूझ, देवगांव, छाबड़िया, लसाड़िया गांवों में भी संपर्क किया गया। बालोतरा संभाग के कल्याणपुर मंडल में धर्मसर, राठौड़ो की ढाणी, देमो की ढाणी, कांकराला, खारवा, सुरपुरा इत्यादि गांवो में जनसम्पर्क किया गया। कोटा के कंसुआ में गोपाल सिंह के आवास पर भी बैठक आयोजित हुई। लाडनूं सुजानगढ़ प्रांत में डीडवाना मंडल में सुनारी, हीरावती, ओडिंट, मणु, झरड़िया, हुडास, सांडास, ढींगसरी, रोजा, सिलनवाद, तीतरी, तिपनी, सिकराली, मालगांव आदि गांवों में संपर्क करके ग्रामस्तरीय दलों का गठन किया गया। पूर्वी राजस्थान संभाग के ग्राम पोतली, लवाण, मलारना व दौसा जिला मुख्यालय पर बैठकों का आयोजन किया गया जिनमें केंद्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह रणधा व नानू सिंह रुखासर सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जालोर संभाग में सांचोर प्रान्त के सुरावा मंडल की बैठक महादेवजी मंदिर में सम्पन्न हुई। जैसलमेर व पोकरण संभाग में विभिन्न गांवों में संपर्क किया गया। रामदेवरा, विरमदेवरा, एका व सुजासर गांवों में भी संपर्क किया गया। 10 दिसंबर को अलवर जिले के समूची गांव में हरेंद्र सिंह के आवास पर बैठक का आयोजन हुआ। बांदीकुई (दौसा) में तेज पैलेस में बैठक रखी गई। राजपुताना क्षत्रिय सभा मुरादाबाद द्वारा भी बैठक रखी गई। जोधपुर के ओल्ड जेएनवीयू कैंपस में भी बैठक आयोजित हुई। बालोतरा संभाग के कल्याणपुर मंडल में ढाणी सांखला, रनिया, दशीपुरा आदि गांवो में जनसम्पर्क किया गया। डेगाना उपखण्ड क्षेत्र में ईडवा, पालियास, तिलानेस, हिम्मत नगर, तामडोली, रेवत, लंगोड, डेगाना, जालसु कला, आंतरोली, खुडी कलां, दुगौर, दुधडास, बुटाटी गांवों में संपर्क किया गया। लाडनूँ मंडल मे दुजार, बेड़, बादेड़, बाडेला, छप्पारा, सांवराद, मिंडासरी, दताऊ, बल्दु, कोयल, निम्बी जोधा, रताऊ, धुड़िला, खामियाद, ननवाण आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया। ग्राम कड़कड़ मॉडल साहिबाबाद, ग़ाज़ियाबाद में भी हीरक जयंती समारोह के लिए जनसम्पर्क हुआ। 11 दिसंबर को लाडनूँ मंडल में कणवाई, पाण्डोराई, दयालपुरा, ललासरी, बेमोठ, बरड़वा, बनवाया, नूंवा, पायली, आसलसर, दाउसर, खानड़ी, क्यामसर, सुद्रासन, तोलियासर, चोलूंखा आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया। बांसवाड़ा के चुंडा चोखले में भी कार्यक्रम हुआ। बांसवाड़ा के बस्सी चंदन सिंह, धूलजी का गड़ा, बाई का गड़ा, सूजा जी का गड़ा, जोहनिया, वाकावाडा, कुमजी का पाड़ा, गढ़ी, वखतपुरा, कातरिया, नोगामा, टामटिया राठौड़, भरडाजाल में भी संपर्क किया गया। सवाई माधोपुर में भी बैठक आयोजित हुई। 12 दिसंबर को डाबड़ी, धोलिया, अनेसरिया, ध्यावा, जैसलान, घिरडोदा खारा, घिरड़ोदा मीठा, राठील, भीडासरी, सारड़ी, झेकरिया, रोड़ू, भामास, सेवा, सूपका, थानू, देवराठी आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया। पूर्वी राजस्थान संभाग के जामडोली क्षेत्र में वुड्स विला रिसोर्ट पर बैठक का आयोजन किया गया। लालसोट तहसील में भी राजपूत सभा भवन में तथा झापडावास में व महुआ स्थित राजपूत छात्रावास में भी बैठक का आयोजन हुआ जिनमें प्रेमसिंह रणधा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जालोर संभाग में आहोर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संपर्क किया गया। गुजरात के सूरत शहर में 12 दिसंबर को संदेश रैली का आयोजन किया गया। पृथ्वीराज शाखा, पुष्टि उद्यान आई माता रोड से प्रारम्भ रैली आई माता सर्किल, मॉडल टाउन सर्किल, घोड़ादरा सर्किल महाराणा प्रताप सर्किल एवं कंगारू सर्किल होते हुए वीर अभिमन्यु गार्डन सारोली पहुंची। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर रेबारी समाज, मराठी समाज व राजस्थान राजपूत समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रादल का स्वागत किया गया। 12 दिसंबर को ही सूरत के ग्रामीण क्षेत्र में भी संदेश रैली निकाली गई जो डाम्भा गांव से प्रारम्भ होकर कराडा, तालोड्रा, सलथान होते हुए वाकानेडा गांव पहुंची जहां खोडीयार माता मंदिर प्रांगण में बैठक हुई जिसमें हीरक जयन्ती की तैयारियों पर चर्चा हुई।