देश भर में उत्साह से मनाया संघ-स्थापना दिवस

श्री क्षत्रिय युवक संघ का 73वां स्थापना दिवस 22 व 23 दिसंबर को सम्पूर्ण देश में स्वयंसेवकों व समाजबंधुओं द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया गया। हजारोंं स्थानों पर शाखा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी। जयपुर में संघशक्ति शाखा में आयोजित कार्यक्रम में माननीय संघप्रमुख श्री ने कहा कि संघ अभी किशोरावस्था में पहुंचा है, अभी इसकी युवावस्था तो आनी शेष है। संघ की कष्टपूर्ण साधना को अपनाने वाले संख्या में कम है क्योंकि अधिकांश लोग फूलों की चाह तो रखते हैं किन्तु काँटो की चुभन नहीं सह पाते। ऐसे लोग संघकार्य नहीं कर सकते। जयपुर में ही कनकपुरा स्टेशन की दुर्गादास राठौड़ शाखा में केंद्रीय कार्यकारी श्री गजेन्द्र सिंह आऊ की उपस्थिति में स्थापना दिवस मनाया गया। सूरत में सारोली स्थित वीर अभिमन्यु पार्क में स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें प्रांतप्रमुख श्री खेतसिंह चांदेसरा उपस्थित रहे। रतनगढ़ क्षेत्र के लूणासर गांव में श्री राजेन्द्र सिंह आलसर की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। गुजरात के गोहिलवाड़ संभाग में भावनगर स्थित नवापुरा राजपूत विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ, साथ ही भावनगर शहर प्रान्त, खोडियार प्रान्त, भाल प्रान्त व मोरचंद प्रान्त की शाखाओं में स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। गुजरात में ही बनासकांठा प्रान्त में वलादर, दियोदर, वड़गाम तथा धानेरा में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए। गुजरात में ही संघ कार्यालय शक्तिधाम, राजपूत समाज भवन गोंडल, पडुस्मा, मेघाणीनगर, मंगलतीर्थ सोसाइटी, भैंसाणा की वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा तथा मोतीचंदुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी कार्यक्रम रखा गया। मुम्बई में सभी शाखाओं ने सामूहिक रूप से मलाड में एकत्रित होकर स्थापना दिवस मनाया वहीं दिल्ली में शास्त्रीनगर तथा घामडोज (गुड़गांव) में स्थापना दिवस मनाया गया। पुणे में सभी शाखाओं ने सामुहिक रूप से महाराणा प्रताप शाखा, सुखसागर में कार्यक्रम रखा। इसी प्रकार सुदूर दक्षिण में चेन्नई में भी स्थापना दिवस मनाया गया। बालोतरा प्रान्त के अंतर्गत तपोभूमि विद्यापीठ बुड़ीवाड़ा तथा नागणेची मन्दिर जागसा में स्थापना दिवस मनाया गया। गुड़ामालानी के मीठड़ा गाँव में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी प्रकार नागौर प्रान्त में साठीका, छापड़ा, गुगरियाली, मेड़ता सिटी आदि स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। गनोड़ा स्थित लिटिल एंजेल्स स्कूल में भी स्थापना दिवस मनाया गया। कुचामन सिटी में आयुवान निकेतन तथा अनेकांत कॉलोनी स्थित योगेश्वर छात्रावास में कार्यक्रम रखा गया। बीकानेर संभाग में शहर स्थित संघ कार्यालय नारायण निकेतन, विजय भवन शाखा, पंचवटी छात्रावास, झंझेऊ गांव स्थित चिलाय माता मंदिर, पुन्दलसर, बेलासर, करणी राजपूत छात्रावास नोखा, श्री करणी विद्या मन्दिर किरतासर, सुस्वानी वाटिका परिसर मोरखाना तथा भादला, सरदार शहर स्थित श्री करणी राजपूत छात्रावास, बेनाथा, राजपूत छात्रावास चुरू तथा गोकुल आदि स्थानों पर हर्षोल्लास से स्थापना दिवस मनाया गया। इसी प्रकार जालोर में बेदाना गांव की बालिका शाखा तथा मोरुआ गांव की बालक शाखा में स्थापना दिवस मनाया गया, साथ ही विरोल, सेवाड़ा, श्री ताल्लिनाथ शाखा पांचोटा, जसवंतपुरा, सिवाड़ा, आकोली, भवरानी, रानीवाड़ा, दासपां, काणदर, सुरावा, पांचला, सायला, जीवाणा, सांगाणा फांटा, गोपाल छात्रावास भीनमाल, राव बल्लूजी छात्रावास सांचोर, देसू तथा चूली आदि स्थानों पर स्थापना दिवस मनाया गया। इसी प्रकार जोधपुर सम्भाग में दुर्गादास पार्क बी जे एस, पंचवटी आश्रम, संजीवनी प्रशिक्षण केन्द्र, मंगल बाल विद्यालय, बेलवा, बस्तवा सुण्डों का बास, अर्जुन छात्रावास नान्दडी, सरस्वती छात्रावास नान्दडी, लौडता, नागाणा राय विद्यालय मदासर, देडा, आईनाथ छात्रावास सरस्वती विद्यालय देवातू, सोलंकियाँ तला, तेना, चाबा, सोमेसर, तिवंरी, भूंगरा, साटीका, आवड माता शेरगढ़, जय भवानी नगर, देचू, खिरजां, शेखाला, तनायन जोधपुर, कुडी भगतासनी जोधपुर, राजगढ़ बेलवा, भगतसिंह विद्यालय तिवंरी, साथीन, शिक्षक कोलोनी चौपासनी, आशापुरा छात्रावास चौपासनी, रामदेव छात्रावास पावटा, बेदू ओसियां, जोधपुर छात्रावास एयरफोर्स रोड़, सरदार छात्रावास जोधपुर, डेरिया, झुंझार गोपाल जी दादा गोपालसर, चामुंडा राय उच्च माध्यमिक विद्यालय जिन-जिनयाला, रावलगढ बेलवा, हनवंत राजपूत छात्रावास आदि स्थानों पर स्थापना दिवस मनाया गया। कल्याणपुर-समदड़ी प्रान्त में दईपडा खींचियान तथा कांकराला में कार्यक्रम आयोजित हुए। सिवाना की जैतमाल शाखा में स्थापना दिवस सामूहिक शाखा के रूप में मनाया गया। परेऊ में वीर दुर्गादास विद्यालय में कार्यक्रम रखा गया। हमीरपुरा केरली (चांदेसरा) तथा उदयपुर में महाराणा प्रताप कॉलोनी में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी प्रकार पाली जिले में गोपालद्वारा (सोजत), नृसिंगद्वारा (रायपुर), घोडावड (जैतारण), बिठोडा, बासनी जोजावर, छोटीरानी, खिंदारागांव, कुलथाना, राजपूत छात्रावास पाली आदि स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। भीलवाड़ा में महाराणा कुम्भा छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पादरू स्थित जैतमाल राजपूत छात्रावास सिवाणा स्थित कल्लारायमलोत राजपूत छात्रावास में भी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुए। सभी स्थानों पर माननीय संघप्रमुख श्री द्वारा प्रदत्त नववर्ष संदेश का पठन किया गया।