भारतीय मनीषियों द्वारा संस्कारों का महत्व बताते हुए सम्पूर्ण जीवन के लिए कुछ औपचारिक रुप से चरित्र गठन किये जाने वाले संस्कार निश्चित किये गये। श्री क्षत्रिय युवक संघ का काम भी संस्कार निर्माण है। प्राचीन मनीषियों द्वारा बताये गये संस्कारों की प्रक्रिया क्या है एवं संघ इन्हें कैसे सम्पादित करवाता है इसका संकलन इस पुस्तक के रुप में 1999 में प्रकाशित करवाया गया। संघ के अनेक वरिष्ठ स्वयंसेवकों के इस सम्बन्ध में अध्ययन को संकलित कर उन्हें पुस्तक का स्वरुप श्री सुरत सिंह कालवा ने दिया।