आकोड़ा, आलोक आश्रम (बाड़मेर), गोठड़ा, नाथद्वारा, वाघासण, निहालपुरा, दूदू, रत्नावाड़ा व गोयला में शिविर सम्पन्न
13 से 21 अक्टूबर की अवधि में विभिन्न स्थानों पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के नौ प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुए जिनमें दो बालिका शिविर भी सम्मिलित है। बाड़मेर संभाग में आकोड़ा गांव में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 13 से 19 अक्टूबर तक माननीय संघ प्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्यांकाबास के संचालन में संपन्न हुआ। शिविर में लगभग 180 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के दौरान पूज्य आयुवान सिंह जी की जयन्ती भी माननीय संरक्षक श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर के सान्निध्य में मनाई गई। बाड़मेर स्थित आलोक आश्रम में बालिकाओं का तीन दिवसीय शिविर 17 से 19 अक्टूबर तक सम्पन्न हुआ। शिविर में उन स्वयंसेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया जिन्हें शिविर संचालन की जिम्मेदारी दी जानी है। माननीय संरक्षक श्री भगवान सिंह जी रोलसाहबसर व वरिष्ठ स्वयंसेवक दीप सिंह बैण्यांकाबास व जोरावर सिंह भादला के निर्देशन में जागृति बा हरदासकाबास ने शिविर का संचालन किया। शेखावाटी प्रांत में झुंझुनू जिले के नवलगढ़ तहसील में गोठड़ा गांव में बाबा बालक नाथ आश्रम में 15 से 18 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन हुआ। विक्रम सिंह ढिंगसरी के संचालन में संपन्न शिविर में गोठड़ा, खिरोड़, चिराणा, बरसिंहपुरा, करड़, उदावास आदि गांवों के युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्री महाराणा प्रताप छात्रावास में 13 से 16 अक्टूबर तक चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसका संचालन संभागप्रमुख बृजराज सिंह खारड़ा ने किया। गुजरात में बनासकांठा प्रान्त के वाघासण में 15 से 17 अक्टूबर तक बालिका शिविर का आयोजन हुआ। जागृति बा हरदासकाबास के संचालन में सम्पन्न शिविर में वलादर, सवराखा, करबूण, पीलूड़ा, वाघासण, चारडा, डेल, पालड़ी, खानपुर आदि गांवों से 80 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। दौसा प्रांत में निहालपुरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में 14 से 17 अक्टूबर तक चार दिवसीय शिविर मदन सिंह बामणिया के संचालन में संपन्न हुआ जिसमें 100 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जयपुर संभाग में श्री बंधे के बालाजी (दूदू) स्थित राजपूत धर्मशाला में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 17 से 20 अक्टूबर तक सम्पन्न हुआ। शिविर का संचालन राम सिंह आकदड़ा ने किया। डूंगरपुर प्रान्त के रत्नावाड़ा गांव में भी इसी अवधि में चार दिवसीय शिविर केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली के संचालन में सम्पन्न हुआ जिसमें डूंगरपुर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ से 120 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अजमेर प्रांत के सरवाड़ तहसील के गोयला गांव में 17 से 20 अक्टूबर तक चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। केंद्रीय कार्यकारी गजेंद्र सिंह आऊ के संचालन में संपन्न शिविर में अरवड़, गोयला, खीरियां, देवरिया, बिलिया, ड़बरेला, देवगांव, डोराई, जालिया, ढिगारिया, जोतायां, तेलाड़ा, सोल केकड़ी सिटी के युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।