एक दिवसीय शाखा-प्रशिक्षण शिविर आयोजित।
श्री क्षत्रिय युवक संघ के रामगढ़-मोहनगढ़ प्रान्त में एक दिवसीय शाखा-प्रशिक्षण शिविर का आयेजन दिनांक 16/07/2017 को राजपूत छात्रावास, रामगढ़ में हुआ। इसमें प्रान्त की सभी शाखाओं के शाखा प्रमुख, शिक्षण प्रमुख तथा विस्तार प्रमुख ने भाग लिया। शिविर के दौरान शाखाओं में संख्या बढ़ाने, स्वयंसेवकों के सर्वांगीण विकास में शाखा की भूमिका तथा साथ ही शिक्षण की गुणवत्ता बनाये रखने पर चर्चा हुई। शाखा, शिक्षण एवम् विस्तार प्रमुख के दायित्व समझाने के साथ ही प्रान्त में आयोजित होने वाले आगामी शिविरों हेतु जिम्मेदारी भी दी गई। इस दौरान शिविरार्थियों ने छात्रावास में श्रमदान भी किया।